दिल्ली में आईटीबीपी जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या, खुदकुशी की वजह तलाश रही पुलिस

Rohit Sharma

नई दिल्ली :– दिल्ली के करोलबाग में उस समय सनसनी फैल गई जब एक जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली । आपको बता दे कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के एक जवान ने दिल्ली के करोलबाग इलाके में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

मृतक जवान करोलबाग इलाके में अपनी ड्यूटी पूरी होने के बाद बस का इंतजार कर रहा था. इसी बीच उसने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली ।

मृतक की पहचान 31 साल के संदीप कुमार के रुप में हुई है. संदीप गोरखपुर का रहने था. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है ।

मध्य दिल्ली के डीसीपी संजय भाटिया के मुताबिक, संदीप कुमार संगम विहार स्थित आईटीबीपी की 22वीं बटालियन में तैनात थे. वह अपने साथियों के साथ अरेंजमेट ड्यूटी के लिए करोलबाग इलाके में आए हुए थे ।

संदीप 2009 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे. घटना की जानकारी आईटीबीपी के अधिकारियों सहित संदीप कुमार के परिजनों को दे गई है. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.