डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम सेन्टर के सी.इ.ओ. का आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में किया भ्रमण

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI

डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम सेन्टर के सी.इ.ओ. का आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में किया भ्रमण। छात्रों के बीच नवाचार और उद्यमीता को बढावा देने के लिए आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा ने 13 मई 2017 को डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम सेन्टर के सी.इ.ओ. श्री सृजन पाल सिंह को अमंत्रित किया। संस्थान के निदेशक डॉ विनीत कंसल और आई.टी.एस. द एजूकेशन ग्रुप के सलाहकार डॉ एस.पी. मिश्रा ने संस्थान में चल रहे बिजनेस इनक्यूबेशन सेन्टर और ई.डी.सी. सेल के द्वारा किए गये नवाचार और उद्यमीता के क्षेत्र में की गई उपलब्धियों के बारें में अवगत कराया।
श्री सृजन पाल सिंह जी ने छात्रों के बीच नवाचार और उद्यमीता की सोच को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज द्वारा स्थापित किय गए सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस में उपलब्ध सुविधाओं की अत्यधिक प्रशंसा की। बातचीत के दौरान उन्हें संक्षेप में एम.एस.एम.ई. द्वारा मंजूर बिजनेस इनक्यूबेशन सेन्टर और संस्थान में चल रहे ई.डी.सी. सेल के विभिन्न पहलूओं से अवगत कराया गया। युवाओं में जिज्ञासा, रचनात्मकता और कल्पना को बढ़ावा देने के लिए महाविद्यालय द्वारा किए गए उद्यमशीलता विकास गतिविधियों का समर्थन किया गया। कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा ऐप विकास से जुड़े छात्रों की चल रही विभिन्न रचनात्मक परियोजनाएं एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजनियरिंग विभाग द्वारा अवधारित नई अवधारणाओं को भी उन्हें बताया गया।
श्री सिंह ने संस्थान में एम.एस.एम.ई. अनुदान के सहयोग से चल रहे विभिन्न प्रोजेक्टों का भी अवलोकन किया। मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र एवं प्रोजेक्ट समहू के टीम लीडर सुधांशु रंजन एवं खालिद अजीज द्वारा प्रोजेक्टों का अवलोकन कराया गया। श्री सिंह ने इनक्यूबेशन सेन्टर के संचालक श्री मानवेन्द्र यादव के अगुवाई में चल रही कृषी मशीनरी के स्वचालन से सम्बधित परियोजनाओं में गहरी दिलचस्पी दिखाई है।
श्री सृजन सिंह समाज के विभिन्न स्तरों के सामाजिक, आर्थिक समस्या का उन्मूलन करने के लिए युवा इंजीनियरों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.