आई.टी.एस इंजीनियरिग काॅलेज में सात दिवसीय फेकलटी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरूआत
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
आई.टी.एस इंजीनियरिग काॅलेज में सोमवार को सात दिवसीय फेकलटी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरूआत हुई। यह कार्यकम इलेक्टीकल विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। ए. पी. जे. अब्दुल कलाम टेक्नीकल यूनिवसर्टी द्वारा प्रायोजित इस कार्यकम का शीर्षक इनोवेसन एंण्ड एडवांस प्रेक्टीस इन पावर सीसटम एण्ड कन्टोल इंजीनियरिग है।कार्यकम के उदघाटन दिवस पर डा. विनीत कंसल ने सभी आयोजकों को शुभकामनाएं दी। इलेक्टीकल विभाग के विभाध्यक्ष डा. विनय कक्क्ड ने बताया कि इस कार्यकम में देश के श्रेष्ठतम इंजीनियरिंग काॅलेज के वक्ता उपस्थति होंगे।उन्होंने सात दिवसीय कार्यकम की रूपरेखा का वर्णन किया। प्रथम दिवस पर अतिथि डा0 विजेंन्द्र सिंह व डा0 आशा प्रमुख वक्ता थे। डा0. विजेन्द्र सिंह ने आधुनिक कंन्ट्रोल प्रोसेस व उसके माॅडल के विषय में सभी को अवगत कराया। उन्होंने ओयल रिफायनरी में उपयोग की जाने वाली तकनीक के बारे में विस्तार से बताया।अपने अध्ययन से उन्होंने कई प्रयोग किये और प्रायोगिक परिणाम से आधुनिक माॅडल को सत्यापित किया। उन्होंने अध्ययन में लैब वयू की तकनीक की सराहना की।कार्यकम के अगले संत्र में डा. आशा रानी ने अपने विषय प्दमितमदजपतंस ंदक बवदजतवस चतवबमेे विषय पर अपने विचार वयक्त किये। उन्होंने नूरल नेटवर्क से सत्यापित माॅडल को प्रस्तुत किया। इस कार्यकम में प्रदेश के विभिन्न काॅलेज से 30 से अधिक प्रध्यापक अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। कार्यकम का संचालन सुश्री दिव्या अग्रवाल ने किया। व आभार श्री उपेन्द्र अग्रवाल ने व्यक्त किया। कार्यकम का उदेश्य प्रध्यापकों को आधुनिक तकनीक व विकास से जुडे पहलू से अगवत कराना है।कार्यकम का समापन 7 मई को होगा।
