आई. टी. एस. मोहन नगर, यू. जी. कैंपस में आयोजित तीन दिवसीय “इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स मीट – 2018” में प्रतिभागियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन!

Ten News Network

Galgotias Ad

विगत रविवार आई. टी. एस. मोहन नगर, गाजियाबाद में चल रही “इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स मीट-2018” के तीसरे दिन बास्केट बाल, थ्रो बाल, वॉलीबाल एवं बैडमिंटन के सेमी फाइनल व फाइनल मैच खेले गए . तीन दिवसीय चली इस प्रतियोगिता के आखिरी दिन दिल्ली एनसीआर के लगभग 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमे बास्केट बाल में 8 टीमें, थ्रो बाल में 4 टीमें, वॉलीबाल में 6 टीमें, बैडमिंटन में 5 टीमें तथा चैस में 7 टीमों ने भाग लिया . इस प्रतियोगिता में दिल्ली एन. सी. आर. के कई नामी स्कूलों ने भाग लिया जिनमे मुख्य थे एमिटी इंटरनेशनल स्कूल , माउंट कार्मेल स्कूल , डी.पी.एस. – जी , डी.ए.वी. , सैंट. थॉमस स्कूल , सैंट जोसफ स्कूल, के. वी. मुरादनगर सिल्वर लाइन स्कूल गाजियाबाद इत्यादि .

आई. टी. एस.- द एजुकेशन ग्रुप के प्रतिष्ठित संस्थान आई. टी. एस. मोहन नगर द्वारा विगत 23 वर्षों से छात्र-छात्राओं के मानसिक व शारीरिक विकास हेतु तथा उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है इस खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य भी छात्रों को एक ऐसा मंच प्रदान करना था जहाँ प्रतिभाओं को तराशा जा सके और उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके .

बास्केट बाल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जे. के. जी. स्कूल गाजियाबाद ने डी. पी. एस. गाजियाबाद को हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया | क्रिकेट में कमल इंटर कॉलेज मोदीनगर ने एकलव्य पब्लिक स्कूल मुरादनगर की टीम को हराते हुए प्रथम स्थान हासिल किया | थ्रो बाल में स्वामी विवेकननद सरस्वती विद्यामंदिर- साहिबाबाद तथा स्वामी विवेकननद स्कूल- विवेक विहार, दिल्ली के बीच हुए फाइनल मुकाबले में दोनों क्रमस: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही | वॉलीबाल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए सिल्वर शाइन स्कूल, गाज़ियाबाद तथा पुलिस मॉडर्न स्कूल गाजियाबाद क्रमस: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे | बैडमिंटन में सरस्वती विद्या मंदिर साहिबाबाद व माउंट कार्मेल स्कूल मुरादनगर के बीच हुए कड़े मुकाबले में सरस्वती विद्या मंदिर प्रथम व माउंट कार्मेल द्वितीय स्थान पर रहे| और चैस में हुए व्यक्तिगत फाइनल मुकाबलों में वैष्णवी बागरी, ध्रुव अग्रवाल व निष्ठा गुप्ता क्रमस: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही |

सभी जीतने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरुस्कार, ट्राफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये गए आई. टी. एस.- द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, संस्थान की डायरेक्टर डा. विद्या सेखरी एवं वाईस प्रिंसिपल प्रोफ़. नैंसी शर्मा ने छात्रों के द्वारा किये गए बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन करते रहने की शुभकामनायें दी. सभी स्कूलों से आये स्पोर्ट्स ऑफिसर व प्रतिभागियों ने आई. टी. एस. मोहन नगर द्वारा करायी गई इस प्रतियोगिता के लिए धन्यवाद दिया .

इस अवसर पर आई. टी. एस.- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आर. पी. चड्ढा, वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, यू. जी. कैंपस की निदेशक डा. विद्या सेखरी, निदेशक – आई. टी. डा. सुनील पाण्डेय, वाईस प्रिंसिपल यू. जी. कैंपस प्रोफ़. नैंसी शर्मा, स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री. आर. एस. चावला, खेल सयोंजक प्रोफ़. पवन कुमार व प्रोफ़. आदिल खान तथा प्रोफेसर ध्रुव कुमार पाण्डेय भी उपस्थित थे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.