“जनता कर्फ्यू” को मिल रहा जनता का समर्थन , आगे भी रहे तैयार : सीएम योगी

Abhishek Sharma

Noida (22/03/2020) : दुनिया के 186 देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इस खतरनाक संक्रमण का असर भारत में तेजी से बढ़ रहा है। देश में हालात बिगड़ने न पाएं, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाने का आग्रह किया है। जनता कर्फ्यू के लिए देश पूरी तरह तैयार है।

अभी तक देश के अलग-अलग हिस्सों से मिल रही तस्वीरों के माध्यम से देखने को मिला है कि लोग “जनता कर्फ्यू” को पूरा समर्थन दे रहे हैं। 22 मार्च, रविवार- यानी आज सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू जारी रहेगा। जनता कर्फ्यू में हमें खुद को अपने ही घरों में सुरक्षित रखना है और देश में संक्रमण को बढ़ने से रोकना है।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने “जनता कर्फ्यू” को आगे भी लागू करने के संकेत दिए हैं। जनता कर्फ्यू के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी जनता कर्फ्यू के लिए तैयार रहें। जरूरत पड़ने पर यह फिर से लागू किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 27 में से 11 मरीज ठीक हुए हैं। सरकार इस पर नियंत्रण रखने की हर संभव कोशिश कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.