नोएडा में महिला उबेर यात्री के साथ हुई ठगी , लाखों रूपये के गहने लेकर बदमाश हुए फरार

ROHIT SHARMA / HARINDER SINGH

Galgotias Ad

नोएडा में लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे है  , ताजा मामला थाना 49 इलाके का है | जहाँ मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लोगों ने लाखों रूपये के गहने महिला से ठग लिए  |

आपको बता दे कि 2 मार्च को एक महिला कैब में बैठकर नोएडा सेक्टर 50 से दिल्ली जा रही थी , तभी थोड़ी दूर जाकर पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी को रुकवाकर क्षेत्र में महिलाओं के साथ जेवरात लूटपाट की घटनाओं का हवाला देते हुए उन्हें पहने हुए गहने उतार कर पर्स में रखने की बात कहीं। वही पीड़िता ने उनकी सलाह पर अमल किया और जेवरात उतारने लगी।

इसी बीच एक व्यक्ति ने जेवरात रखने के लिए कागज आगे बढ़ा दिया और पीड़िता ने सोने की चेन और दो चूडियां एक रुमाल में रख दी। इसके बाद उन्हें रुमाल पकड़ा कर बाइक पर बैठ कर चले गए। जब उन्होंने पर्स खोला तो उनके होश उड़ गए। पर्स में प्लास्टिक की दो चुडिया थी ।

इस घटना के बारे में पीड़िता ने अपने परिवार वालों को बताया , जिसके बाद पीड़िता के बेटे ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी | सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया , साथ ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी |

पीड़ित महिला के बेटे विशाल मोर का कहना है की उनकी माँ सेक्टर 50 स्थित महागुन अपार्टमेंट से कैब में बैठकर दिल्ली जा रही थी , घर से थोड़ी दूर बदमाशों ने ठगी की वारदात को अंजाम दे डाला | साथ ही उन्होंने कहा की करीब 2 लाख के गहने बदमाशों ने ठग लिए  |

उनके बेटे का आरोप है की उबर कैब चालक को गाड़ी से उतारकर पीछे ले गए , जिससे साफ हो जाता है की इस ठगी में कैब चालक शामिल था | साथ ही उन्होंने इस मामले को उबर संस्था पर भी आरोप लगाए है , उन्होंने कहा की कैब चालक को गाड़ी नहीं रोकने थी |

वही इस मामले को लेकर थाना 49 के प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने कहा की इस मामले में मुकदमा दर्ज हो चूका है , सीसीटीवी कैमरे चेक कर लिए है , साथ ही ड्राइवर से पूछताछ की जा चुकी है , जाँच चल रही है | जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.