जेपी स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही प्रो कॉरपोरेट लीग मैच में स्पाइसजेट ने 27 रन से जीता मैच
GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI
ग्रेटर नोएडा के जेपी स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही प्रो कॉरपोरेट लीग में े कॉरपोरेट हाउंसिस कैटिगरी के फाइनल मैच खेले गए। जिसमें स्पाइसजेट की टीम ने एचडीएफसी बैंक की टीम को 27 रन से हराया। स्पाइसजेट के कपिल मेहता को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से सम्मानित किया गया।मैच में टॉस जीतकर एचडीएफसी की टीम ने पहले बॉलिंग का फैसला किया। स्पाइसजेट की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। टीम के कपिल मेहता ने 63 रन और विवेक ने 39 रन बनाए। एचडीएफसी की तरफ से संतराम ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट और मानव ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। जवाब में खेलने उतरी एचडीएफसी की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। टीम के गुरजीत सिंह ने 52 रन और अरूण ने 23 रन बनाए। स्पाइसजेट की तरफ से संदीप यादव ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट और कपिल मेहता ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट चटकाए।प्रो-कॉॅरपोरेट लीग में आईटी कैटिगरी में हुए फाइनल मैच
ग्रेटर नोएडा के जेपी स्पोर्टस स्टेडियम में चल ही प्रो-कॉरपोरेट लीग में े आईटी कैटिगरी के फाइनल मैच न्यूजन और नोकिया की टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें न्यूजन की टीम ने 10 रन से मैच जीता। न्यूजन टीम के आकाश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं न्यूजन के जतिन ने 208 रन बनाकर बेस्ट बैट्रसमेन का खिताब अपने नाम किया। नोकिया की टीम के अमन ने 9 विकेट हासिल करके बेस्ट बॉलर का खिताब जीता। न्यूजन टीम के तरूण त्यागी ने 10 विकेट और 125 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज अपने नाम की।टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला रहा सही मैच में टॉस जीतकर न्यूजन की टीम ने पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। टीम के अजेंद्र मिश्रा ने 27 रन और जतिन ने 21 रन बनाए। नोकिया की तरफ से अमन और गौरव ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में ख्ेलने उतरी नोकिया की टीम 19 ओवर में 111 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के अमन ने 27 रन और मिथून ने 24 रन बनाए। न्यूजन की तरफ से आकाश ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट और हितेश व रोहन ने दो-दो विकेट हासिल किए।