जेपी पब्लिक स्कूल में पंच आयामी विज्ञान प्रयोगशाला सृजन लैब का उद्घाटन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 8जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नॉएडा में – 5 डायमेंशनल  साइंस प्रयोग शाला ‘ सृजन लैब ‘ का उद्घाटन आने वाले समय में भारत एक बड़े तकनीकी प्रबल देश के तौर पर उभर कर सामने आया है इसलिए हम हमेशा कुछ नया करने व अपनाने को उत्सुक रहते हैं ।  इसी सोच के साथ जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नॉएडा में ७ मई २०१६ शनिवार को  सृजन लैब – 5 डायमेंशनल  साइंस प्रयोग शाला का उद्घाटन बड़े ही जोरशोर से किया गया इस के मौके पर दिल्ली  एन सी आर के विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र,शिक्षक, और अभिभावक उपस्थित रहे । इस प्रयोगशाला में  आई० आई० टी० के पूर्व छात्रों  के द्वारा तैयार किये विज्ञान, गणित और भूगोल के विषयों से सम्बंधित टीचिंग एड्स को प्रदशित किया गया ।विषय की सैद्धांतिक अवधारणाओं का बहुआयामी खाका प्रस्तुत करते हैं, जो छात्रों को देख कर, छूकर, महसूस कर  सोच  कर कार्य करने में मदद करते हैं ।  सृजन के डायरेक्टर तथा आई० आई० टी० के पूर्व छात्र श्री विवेक पाठक ने सभी आये हुए अभिभावक , छात्रों और विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को सभी मॉडल्स के बारे में  विस्तार से बताया । जेपी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती जयश्री जोशी ने कहा कि हमारी शिक्षा पद्धति में बदलाव की दिशा में ये एक बड़ा कदम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.