चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारम्भ 15 दिवसीय कला धाम में

Galgotias Ad

 

KALA1

 

KALA2 LOKESH GOSWAMI  – चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारम्भ 15 दिवसीय कला धाम में

अगर आप कला प्रेमी हैं और पेंटिंग में आपकी गहरी रूचि है तो पहुँच जाईये ग्रेटर नोएडा के कलाधाम में15 दिवसीय नालेज पार्क 2 स्थित कलाधाम में इन दिनों भारत के अंतराष्ट्रीय स्तर के चित्रकारों व मूर्तिकारों की पेंटिंग व मूर्तियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। “अभिव्यक्ति ” नाम से आयोजित इस कला प्रदर्शनी का उदघाटन आज नोएडा की विधायिका विमला बोथम ने किया। इस प्रदर्शनी में पूरे देश के 32 कलाकार भाग ले रहे हैं जिनकी कलाकृति का प्रदर्शन कलाधाम में किया जा रहा है। इसमें से कुछ कलाकार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त भी हैं। वहीँ युवा कलाकार व कला के छात्रों को भी …इसमें जगह दी गयी है। कलाकारों में अमिता पृथ्वीवासी, अश्वनी कुमार पृथ्वीवासी, अतुल तलुड़कर, दत्ताराया आप्टे, देवेन्द्र शुक्ला, गायत्री आप्टे, हरिराम हीरानंदानी, जगनमोहन, जय ज़हरोटिया, कालीचरण गुप्ता, कमलेश हीरानंदानी, कौशिक त्यागी, एम.जी. किदवई, मनु गुप्ता , मीनू, मून जैंग ही शुक्ला , नवप्रीत कौर, नीलांजन दास, प्रमोद के. मन्न, प्रसन्ता कालिता, प्रेम सिंह, राजेश शर्मा, रंजन सिंह,रविन्द्र वर्मा, एस.आर. गोहरी, साबिया, शीला खूबचंदानी, शिवान यादव, सिद्धार्थ पी. बेट्टजवर्गी , उदय पंडित, विजया की पेंटिंग प्रदर्शित की जा रही हैं। वहीँ कला प्रदर्शनी को देखने पहुंचे कला प्रेमी भी इस प्रदर्शनी को देख गदगद हैं और पूरा लुत्फ़ उठा रहे हैं। कला प्रेमियों को एक ही जगह विश्विख्यात कलाकरों की कलाकीर्ति देखने को मिल रही है जिसमे फ़ोटो, मूर्ति , कैनवास पेंटिंग , आयल पेंटिंग , व कई वराइटी व थीम की पेंटिंग शामिल है। आयोजक व चित्रकार रविन्द्र वर्मा ने बताया यह कला प्रदर्शनी 11 जनवरी तक चलेगी। आगामी 4 जनवरी को सीनियर कलाकारों द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा जिसमे वो कला को कैसे बढ़वा दिया जाये इसपर चर्चा करेंगे। मुख्य अतिथि विमला बॉथम ने कहा ग्रेनो की तर्ज़ पर नोएडा में भी कला धाम बनाए जाने का वो प्रयास करेंगी। कलाकारों की समस्या को वो मौजूदा केंद्रीय संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा के सम्मुख रख कर हल करवाएंगी।

 

VIEW MORE PIC OF THIS EVENT CLICK ON IMAGE GIVEN BELOW

Comments are closed.