फिल्म कलंक को लेकर लोगों में काफी उत्साह , देखें वीडियो
ROHIT SHARMA
नोएडा :– बॉलीवुड की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ आज देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है | इस फिल्म में आलिया भट्ट , वरुण धवन , संजय दत्त , सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसे सितारे अपनी चमक बिखेर रहे हैं |
आपको बता दे की फिल्म ‘कलंक’ को देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है | आज फिल्म कलंक का पहला शो देखने के लिए लोग की भीड़ नज़र आई है | साथ ही फिल्म देखने के बाद लोगों ने जमकर तारीफ की है , इससे पहले फिल्म के ट्रेलर को भी लोगों ने खूब पसंद किया था |
फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है , अब फैंस को फिल्म के बॉक्स ऑफिस की पहली कमाई का इंताजार है। महावीर जयंती की छुट्टि होने के चलते फिल्म के कमाई को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉस मिल सकता है।
फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान विभाजन से पहले, लाहौर के नजदीक स्थित हुसैनाबाद पर आधारित है, जहां बड़ी संख्या में लोहार रहते हैं और यहां की जनसंख्या में प्रमुख तौर पर मुस्लिम शामिल हैं। यहां रहने वाला चौधरी परिवार हुसैनाबाद का सबसे समृद्ध और शक्तिशाली परिवार है। इस परिवार में बलराज चौधरी और उनका बेटा देव शामिल है जो डेली न्यूज नाम का अखबार भी चलाता है। देव की जिंदगी में तब अचानक बड़ा बदलाव आ जाता है जब उसे रूप से शादी करनी पड़ती है। एक दिन रूप बहार बेगम से संगीत की शिक्षा लेने जाती है तो उसकी मुलाकात जफर से होती है। कुछ मुलाकातों के बाद दोनों के बीच प्यार पनपने लगता है, जो फिल्म के सभी किरदार की जिंदगी में ट्विस्ट लाता है |
वही फिल्म कलंक को लेकर दर्शकों का कहना है की कलंक फिल्म काफी अच्छी है , सभी ने अपना किरदार अच्छा निभाया है | फिल्म के अंदर ड्रामा , सांग्स , आलिया भट्ट और वरुण धवन का किरदार काफी पसंद आया है | साथ ही उनका कहना है की सभी को ये फिल्म देखने चाहिए |
वही कुछ दर्शकों का कहना है की संजय दत्त का किरदार काफी पंसद आया है , फिल्म को देखने के लिए जो लोग आएंगे वो सभी तारीफ करेंगे | साथ ही उनका कहना है की फिल्म का काफी अच्छी है , फिल्म के निर्देशन अभिषेक वर्मन की तारीफ करनी चाहिए , जो इस फिल्म को बनाई है |