कन्हैया कुमार ने फिर साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना , नोटबंदी और पत्रकारों की हत्या पर बोले कड़े बोल

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA

NEW DELHI : दिल्ली के जामिया नगर में लॉन्ग मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमे कन्हैया कुमार ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की 2014 में हुए लोक सभा चुनाव के बाद देश एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ा, और उम्मीद की जा रही थी कि अब देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा. लेकिन जिस तरह की उम्मीदें मोदी सरकार से उन के वादों के हिसाब से की जा रही थी | ऐसा कुछ भी नही हुआ बल्कि परिस्थितियां इस के विपरीत होती चली गई |

सब से पहले सत्ता में बैठे लोगों ने हमला किया छात्रों पर, उस के बाद हमला किया किसानों पर, उस के बाद हमला किया जाति, धर्म, सम्प्रदाय, भाषा, खान पान और बोली भाषा के आधार पर आम जनता पर | सत्ता ने जिस तरह से टारगेट कर के आम जनता पर हमले करने शुरू किए है |

हमले चाहे शिक्षा पर हो, रोजगार पर हों, किसी जाति विशेष या धर्म विशेष पर हों, किसानों पर हों, मजदूरों पर हों, आदिवासियों, दलितों, महादलितों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, पर हों इस के खिलाफ देश भर में लोग लामबंद होना शुरू हो गए है. यह कहना है शहर पहुंचे आल इंडिया यूथ फैडरेशन(एआईएसएफ)एवं आल इंडिया स्टूडेंट फैडरेशन (एआईएसएफ)के लाँग मार्च वाहन के साथ पहुंची टीम का |
पूरे जोश के साथ शाम करीब 6 बजे लॉन्ग मार्च का कार्यक्रम का आयोजन किया गया | एआईवायएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम खान, एआइएसएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वली उल्ला कादरी, उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्रनेता स्टॉलिन, श्रीमन हैदराबाद, शंभुक महाराष्ट्र के संयुक्त सचिव, राहुल एवं आमिर मुंबई, कर्मवीर कौर राष्ट्रीय छात्रा संयोजिका के साथ एआईएसएफ के महासचिव विश्वजीत कुमार एवं एआईएसएफ की शहर अध्यक्ष रुचिका गुप्ता के साथ सैकड़ों की तादाद में युवा और कार्यकर्ता भी शामिल रहे |
आल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन एवम आल इंडिया यूथ फेडरेशन ने देश भर में घूम घूम कर आम जनता को हो रहे तमाम अत्याचारों के खिलाफ जागरूक करने का बीड़ा उठाया है |  जिसके तहत कन्या कुमारी से लेकर हुसैनवाला तक  लांग मार्च 15 जुलाई से जारी है जो देश के विभिन्न राज्यों में होते हुए दिल्ली के जामिया नगर तक पहुंचा.
साथ ही कन्हैया कुमार का कहना है की  देश भर में हो रही तमाम तरह की हिंसा के खिलाफ और देश मे चल रही हिटलर शाही के खिलाफ तमाम युवाओं और छात्रों को एक जुट हो कर सरकार का मुकाबला करने के लिए तैयार होना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि देश लगातार बेरोजगारी की ओर बढ़ रहा है सरकार रोजगार के अवसर मुहैया नही करवा पा रही है.
जो कि सरकार की नाकामी का सब से बड़ा उदाहरण है. हमारा संगठन मांग करता है कि अगर सरकार युवाओं के लिए भगत सिंह रोजगार गारंटी अधिनियम पारित कर युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करें. लोकतंत्र में सरकार संविधान से चलता है ना कि किसी व्यक्तिगत या विशेष सांगठनिक विचार से. जब सरकारें संविधान से नहीं चलती तो मात्र एक कम्पनी बन जाती है जिसका निदेशक अपने सहयोगियों के साथ जैसे चाहे उसे चलाता है.
उन्होंने कहा कि आज देश के सामने जो परिस्थिति बनी हुई है इसका मुक़ाबला करने के लिए तथा बहरि और गूँगी सरकार तक अपनी आवाज़ पहुँचाने के लिए देश के युवती और युवाओं तथा छात्र और छात्राओं एवं देश के समस्त लोगों को सड़क पर आना होगा और  देश को बचाना होगा! याद रहे भारत की संप्रभूता , स्वतंत्रता, एकता एवं अखंडता, सामाजिक तथा आर्थिक न्याय, समानता और भाईचारा के लिए हमें  हर हाल में संघर्ष करना होगा!
सांप्रदायिकता के खिलाफ मुखर होकर लिखने वाली पत्रकार गौरी लंकेश की उनके घर में ही की गई सनसनीखेज हत्या के बाद पूरा देश एक बार फिर गुस्से से उबल रहा है। जिसको लेकर कन्हैया कुमार का कहना है की पत्रकार गौरी लंकेश  एक निडर पत्रकार थी | वो अपनी कलम से बुरे लोगों का मुँह बंद कर दे देती थी | यही वो आरएसएस जिनके खिलाफ पत्रकार गौरी लंकेश ने एक मुहीम छेड़ रखी थी लेकिन उन लोगों ने उसकी हत्या करवा दी होगी |

नोटबंदी पर आए रिजर्व बैंक की हालिया रिपोर्ट के बाद कन्हैया कुमार ने फिर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. नोटबंदी को सबसे बड़ा घोटाला बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.