विरासत में कौशल्या वर्ल्ड स्कूल ने लहराया अपना परचम
GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI
कौशल्या वर्ल्ड स्कूल में विरासत का दूसरा दिन बडे उत्साहपूर्ण ढंग से आयोजित किया गया। प्रतियोगिताएॅं प्रथम दिन की भॉंति निर्धारित समय पर प्रारंभ हुई। सभी विद्यालयों के प्रतियोगियों ने बढ-चढ कर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं में हास्य कविता,नुक्कड नाटक,देश भक्ति गीत,पोस्टर मेकिंग, बुके बाना, शो एन्ड टेल ,सोलो नृत्य,ग्रीटिंग कार्ड मेंकिंग,एक्शन शो,प्रोलिफिक राइटिंग,एक्शन राइम आदि अनेक प्रतियोगिताएॅं शामिल थी। इन सभी प्रतियोगिताओं में हास्य कविता, नुक्कड नाटक एवं देश भक्ति दूसरे दिन के प्रमुख आकषर्ण बिंदु रहे। जिसमें प्रतियोगियों ने अनेक संबंधित साधनों का प्रयोग करके कार्यकमों को प्रस्तुत किया।सभी प्रतियोगिताओं के समापन के बाद विद्यालय की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह एवं डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा ने सभी विजयी प्रतियागियों को पुरस्कार वितरित किए। कौशल्या वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नोएडा ने सभी प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया। पुरस्कार लेते हुए सभी छात्र अत्यधिक उत्साहित थे। विद्यालय की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह ने विजेता प्रतियोगियों एवं संबंधित शिक्षकों को बधाई दी तथा भविष्य में भी विद्यालय में आयोजित होने वाली इस प्रकार की अंतर्विद्लयी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की आशा जताई । कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि जीत या हार से उपर वह जज्बा है जिसने हम सबको यहॉं एकत्रित किया है सीखने का यह जज्बा ही सबसे बडी जीत है तथा यहॉं उपस्थित प्रत्येक प्रतियोगी अपने आप में विजयी है।