नोएडा : इलाज में लापरवाही बरतने पर मरीज की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

नोएडा सेक्टर-33 में स्थित एक निजी अस्पताल के प्रबंधकों के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-33 के एक अस्पताल में सोमवार शाम को एक व्यक्ति इलाज कराने गया था। वह सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी में था।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधकों ने मानवता को शर्मसार करते हुए शव को अस्पताल के गेट के बाहर रख दिया।

उन्होंने बताया कि जब इसकी सूचना गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. को मिली तो उन्होंने गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) दीपक ओहरी को मामले की जांच के लिए भेजा।

उन्होंने बताया कि सीएमओ और बिसरख स्थित सीएचसी के प्रभारी डॉ. सचेंद्र मिश्र ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की।

उन्होंने बताया कि डॉ. मिश्र ने थाना सेक्टर-24 में अस्पताल के प्रबंधकों और डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.