सरकारी स्कूलों के मुद्दे पर दिल्ली सीएम ने योगी को दी चुनौती, कहा – दिल्ली आकर करें निरीक्षण, कोई रोक नही

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– सरकारी स्कूलों के मुद्दे पर दिल्ली और यूपी की सरकारों के बीच छिड़ा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर दिल्ली आकर स्कूल देखने की चुनौती दी है।

 

कहा है कि भले ही यूपी में सरकारी स्कूलों को देखने और फोटो खिंचने पर रोक लगाई गई है, लेकिन दिल्ली में ऐसा नहीं है। आप जिस स्कूल को चाहें देख सकते है।

 

केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में शिक्षा को लेकर बहुत ज्यादा काम दिल्ली सरकार ने किया है , दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बच्चों की शिक्षा को लेकर कोई लापरवाही नही करने दी है , आज दिल्ली में बच्चों के लिए बेहतर स्कूलों की व्यवस्था है ।

 

 

आपको बता दें कि आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी ने 25 दिसंबर को पत्रकार वार्ता करने के बाद शहर के प्राथमिक स्कूल बेलसड़ का निरीक्षण किया था। इसके बाद विधायक ने कहा था कि यूपी के मंत्रियों ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री आप मनीष सिसौदिया को को चुनौती दी थी, जिसे स्वीकार कर वह लखनऊ पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें सरकारी स्कूल का निरीक्षण नहीं करने दिया।

 

 

उन्होंने प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री और सिद्धार्थनगर से विधायक सतीश द्विवेदी को चुनौती भी दी थी। इस बीच, जिले के बीएसए राजेंद्र सिंह की ओर से किसी अनधिकृत व्यक्ति द्वारा सरकारी स्कूलों के निरीक्षण और फोटो खिंचने पर रोक लगाने की खबरें चर्चा में आ गईं। इस मुद्दे पर दिल्ली के सीएम ने यूपी सरकार पर हमला बोला है। कहा है कि दिल्ली में इस तरह की रोक नहीं लगाई गई है। यहां कोई भी स्कूलों को देख सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.