KIRAN KHER BJP MP CAMPAIGNED FOR BJP NOIDA CANDIDATE PANKAJ SINGH

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा से भाजपा प्रत्याक्षी पंकज सिंह के चुनावी प्रचार के लिए भाजपा से सांसद किरण खैर आज नॉएडा के कैलास हॉस्पिटल के सभागार में पहुँची सांसद किरण खैर के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के साथ साथ नॉएडा से वर्तमान विधायक विमला बाथम भी मौजूद रही चुनावी सभा के दौरान किरण खैर ने अपने संबोधन में कहा कि मैं किसी के प्रचार के लिए नहीं जाती हूँ और जिसका प्रचार करना होता हैं उसके प्रचार के लिए खुद ही अनुमत मांग लेती हूँ और साथ ही नॉएडा की जनता से पंकज सिंह को भरी मतों से विजयी बनाने की भी अपील की……….वही नॉएडा से भाजपा प्रत्याक्षी पंकज सिंह ने बसपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम उन लोगों में नहीं हैं जो अपनी मूर्तिया बनाकर अपने को उजागर करते हैं हम जमीनी स्तर से कम करके दिखने में विश्वास करते हैं।साथ ही सर्जिकल स्ट्रायक का हवाला देकर इस चुनाव् में उसे भुनाने की पूरी कोशिस कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.