सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलना रहा यादगार : आईपीएल खेल लौटे शिवम् मावी से टेन न्यूज की खास बातचीत

Galgotias Ad

नोएडा : अंडर 19 वर्ल्ड कप और आईपीएल 2018 में अपनी तेज गेंदबाजी के जरिये देश विदेश में में जलवा बिखेर चुके , और नोएडा शहर की शान बन चुके शिवम मावी को आज पीएनबी बैंक ने सम्मानित किया। ten news टीम ने जब शिवम मावी से उनके आईपीएल मैच के दौरान अनुभव और यादगार लम्हो के बारे में पूछा ,

मावी ने बताया कि अंडर 19 खेलते समय मुझे इतना तजुर्बा नही था लेकिन आईपीएल 2018 में मुझे केकेआर टीम के साथ खेलने का मौका मिला और टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों ने हर समय मेरा हौसला बढ़ाने का काम किया। मुझे काफी कुछ सीखने को भी मिला । और मेरा प्रदर्शन काफी हद तक सही रहा । मुझे दुख है कि में no 1 खिलाड़ी की तरह प्रदर्शन नही कर पाया । लेकिन आगे मेरी कोशिश रहेगी । आने वाले समय मे रणजी ट्रॉफी व वर्ल्ड कप के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकू । अगर यादगार लम्हे की बात करू तो मेरा सबसे यादगार लम्हा फास्ट टीम दिल्ली की टीम के साथ खेलने का मौका मिला और पहले ओवर में ही गौतम गंभीर का विकेट लेना, ये लम्हा हमेशा याद रहेगा। अंडर 19 वर्ल्डकप के बाद जीवन मे काफी बदलाव आया है पहले लोग मुझे इतना खास फोकस नही करते थे लेकिन अब आईपीएल के बाद काफी कुछ बदल चुका है । फिटनेस के मामले में रूटीन बनाकर रखता हूं डेली टेस्ट मैच खेलना ,और जिस तरह पहले फिट रहता था उसी तरह आज भी फिट रहता हूं । आगे भविष्य में योजना है कि रणजी ट्रॉफी व आने वाले आईपीएल में अभी से तैयारी करू। ताकि देश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकू।

Leave A Reply

Your email address will not be published.