New Delhi (20/12/2021): भारतीय युवा कांग्रेस ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेके केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि भाजपा की क्रोनोलॉजी देश समझ चुका है, अब भाजपा की ‘कुचलो और बर्बाद करो’ की नीति नहीं चलेगी। देश लखीमपुर खीरी नरसंहार में मृत किसानों को न्याय दिलाने के लिए मंत्री को बर्खास्त करन की मांग कर रहा है।
श्रीनिवास बी वी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के प्रिय मंत्री लखीमपुर खीरी नरसंहार से कुछ दिन पहले ‘सुधर जाओ, नहीं तो सुधार देंगे’ की धमकी दे रहे थे और इसके कुछ दिन बाद लखीमपुर खीरी नरसंहार को अंजाम दिया जाता है। प्रधानमंत्री के भाषण सत्य से परे होते हैं, भाषणों में किसानों की तारीफ करने वाले प्रधानमंत्री बताएं- लखीमपुर खीरी नरसंहार के अभियुक्त के पिता को मंत्री पद से बर्खास्त क्यों नहीं कर रहे हैं? लखीमपुर खीरी नरसंहार में मंत्री पुत्र की संलिप्तता साबित हो चुकी है, इसके बाद भी सरकार और प्रशासन अन्याय करने में लगी है इसलिए आवाज उठाना जरूरी है।
उन्होंने यह भी कहा की राजनीति के अपराधीकरण के बारे में 2014 के चुनाव से पूर्व मोदी जी कितनी बड़ी-बड़ी बातें किया करते थे, लेकिन आज उनकी सरकार अपराधी प्रवृति के लोगों के संरक्षण में सबसे आगे खड़ी है। मोदी सरकार की असली चाल, चरित्र और चेहरा दुनिया के सामने पूरी तरह से बेनकाब हो गया है। जनता को यह बात समझ नहीं आ रही है कि मोदी सरकार ऐसे अपराधी प्रवृति के गृह राज्य मंत्री को बचा क्यों रही है।
श्रीनिवास बी वी ने कहा कि मोदी सरकार का ‘खेल’ जनता अच्छे से समझ रही है। लखीमपुर खीरी नरसंहार कांड के दोषियों को बचाने के लिए सरकार जिस स्तर पर उतर आई है किसी से छिपा नहीं है। गृह राज्यमंत्री को अब तक पद से बर्खास्त ना करके भाजपा आलाकमान ने अपना किसान विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा की जब तक ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी इस्तीफा नहीं देते तब तक हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा कि पूरा देश आज यह सवाल पूछ रहा है कि आखिर मोदीजी की क्या मजबूरी है, जो वह अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त नहीं कर पा रहे हैं। अजय मिश्र टेनी को लेकर जो प्यार पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह दिखा रहे हैं, उसे देशवासी ना कभी भुला पाएंगे ना माफ कर पाएंगे। अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग को लेके सांसद भवन पर प्रदर्शन करने जा रहे थे की जब दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर सभी को रोक लिया और कई कार्यकर्त्ताओं को हिरासत में भी लिया है।