स्थानीय युवकों को दिए जाएं रोजगार, शहरी विकास के साथ ग्रामीण विकास होना सबसे जरूरी : सीएम योगी
Abhishek Sharma / Photo & Video By Baidyanth Halder
Greater Noida (15/06/19) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा के दौरे पर रहे। सीएम योगी के आने का हर कोई इंतज़ार कर रहा था। ग्रेटर नोएडा पहुंचे योगी आदित्यनाथ शहरी विकास के साथ-साथ ग्रामीण विकास पर भी जोर देने के आदेश देकर यहाँ से गए। यहां उन्होंने अधिकारियों को लोगों से जुड़ी परियोजनाओं पर काम करने और लोगों के प्रति अपना व्यवहार सुधारने की नसीहत दी।
मुख्यमंत्री ने तीनों प्राधिकरणों के अनुरोध पर विचार करते हुए कहा कि सरकार प्राधिकरणों में लंबित रिक्तियों के मामले में कर्मचारियों की भर्ती के लिए हर संभावित समर्थन देने पर विचार करेगी।
योगी ने सुझाव दिया कि अधिकारियों को भी खर्च की योजना इस तरह बनानी चाहिए, जिससे लोगों का जीवन आरामदायक हो। “अधिकारियों को वहीं पैसा खर्च करना चाहिए जिन परियोजनाओं से स्थानीय लोगों को लाभ पहुंचे।
//tennews.in/video-highlights-yogi-adityanath-visits-greater-noida-to-review-development-work/
//tennews.in/photo-highlights-yogi-adityanath-visits-greater-noida-to-review-development-work/