यूपी में 24 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, रेहड़ी पटरी वालों को मिलेगा हजार रुपए आर्थिक भत्ता

Ten News Network

Galgotias Ad

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में चल रहे कोरोना कर्फ्यू को 24 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही कोरोना संकट और आर्थिक संकट से जूझ रहे रेहड़ी पटरी वालों और फुटपाथ वालों के लिए योगी सरकार की तरफ से हजार रुपए आर्थिक भत्ता देने के लिए कहा गया है।

आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के अंदर कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिली है। वही प्रदेश में कोरोना रोकथाम के लिए और कोरोना की तीसरी लहर के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

 

कोरोना की तीसरी लहर की असंका की देखते हुए, योगी की टीम एक्टिव मोड में है। कहीं कोरोना की तीसरी लहर में भी हमे वो देखने को ना मिले, जो हमने दूसरी लहर में देखा।

 

अपनो की जिंदगी बचाने के लिए, लोग किस तरह से, ऑक्सिजन के लिए भटक रहे थे, ये भला कौन भूल सकता है। फिर से कहीं ऑक्सिजन की कमी ना हो, इसको देखते हुए, प्रदेश में 377 ऑक्सीजन प्लांट का निर्माणकार्य किया जा रहा हैं, और प्रदेश में अब तक 161 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.