लोकाधिकार संगठन ने जनहित से सम्बंधित कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण मांगों को नौएडा प्राधिकरण के सी.ई.ओ. के सामने रखा।

Galgotias Ad

समाज सेवी संस्था राष्ट्रीय लोकाधिकार संगठन की ओर से अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों को ज्ञापन पत्र  के माध्यम  से नौएडा  प्राधिकरण के  सी.ई.ओ  के  समक्ष रखा गया है। लोकाधिकार संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रशान्त  त्यागी  ने नौएडा  प्राधिकरण के मुख्य कार्यालय में  ए.सी.ई.ओ श्री अखिलेश सिंह से मुलाक़ात कर सी.ई.ओ के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा तथा ज्ञापन पत्र  को पूरा पढ़कर सुनाया गया।  ए.सी.ई.ओ श्री अखिलेश सिंह  ने  कहा  कि  ज्ञापन पत्र के बिन्दु 01 व् 02 जिसमें पब्लिक डीलिंग के स्थानो पर भ्रष्टाचार व्  जन  सूचना  अधिकार की सूचना से सम्बंधित बोर्ड लगाने की बात कही गयी है, यह अच्छा सुझाव है।  अतः इस कार्य को प्राधिकरण कुछ  ही दिनों में करा देगा।  श्री अखिलेश सिंह ने ज्ञापन पत्र में की गयी अन्य मांगों के जवाब में कहा  की आपकी माँगे लोकहित में  विचार योग्य हैं,  इन पर  शीघ्र ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार – विमर्श किया जाएगा। इस मौके पर जी.सी. शर्मा, अनस जावेद, पदमा दीक्षित, शारदा चतुर्वेदी, प्रदीप भाटी, अंकित अरोड़ा, छाया राय उपस्थित थी।

Comments are closed.