दिल्ली में मैजेंटा और ग्रे लाइन मैट्रो आज से हुई शुरू , दो दो घण्टे की बढ़ाई समय सीमा

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में चरणबद्ध तरीक़े से आज मैजेंटा और ग्रे लाइन शुरू हो गई है , साथ ही मेट्रो संचालन के लिए दोनो पालियों में समय सीमा को दो-दो घंटे भी आज से बढ़ा दिया गया है ।

 

आपको बता दें कि आज से मेट्रो सुबह 7 से दिन के 1 बजे तक चलाई गई। इसके बाद शाम को 4 से रात 10 बजे तक चलाई जाएगी। वही इस कदम से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी ।

 

 

साथ ही डीएमआरसी ने जानकारी दी है कि कल से नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-21 के एयरपोर्ट लाइन( 22. 7 किलोमीटर, 6 स्टेशन) के शुरू होते ही 349 किलोमीटर, 253 स्टेशनों का पूरा नेटवर्क पहले की तरह पूरा यात्रियों के लिए खुल जाएगा।

 

 

वही डीएमआरसी ने बताया कि दिल्ली में रविवार से सुबह 6: 00 बजे से ही सभी मेट्रो चलाई जाएगी। अब डीएमआरसी नॉन पीक आवर में भी फ्रीक्वेंसी कम नहीं करेगी , जिससे यात्रियों को जल्द ही ट्रेन मिल सकेगी।

 

 

वही दूसरी तरफ डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की गई है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन अवश्य करें। जिससे कोरोना संक्रमितों की चपेट में यात्री न आ सके , साथ ही किसी यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.