ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 3 फरवरी को किसानों की महापंचायत, ये होंगे मुद्दे

Ten News Network

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा : नए अधिग्रहण कानून को लागू कराने की मांग को पूरा नहीं होने पर किसानों ने किसी भी हालत में काम शुरू नहीं होने देने की चेतावनी दी है। गांव-गांव जाकर 3 फरवरी की महापंचायत में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है।

डीएमआईसी परियोजना से प्रभावित कटहेरा, चिटेहरा, पल्ला, दतावली, बोड़ाकी समेत गांवों के किसान बीते 12 दिनों से धरने पर बैठे हैं। 3 फरवरी को किसानों ने धरनास्थल पर महापंचायत रखी है। आंदोलन की आगे की रणनीति बनाई जा रही है।

किसान नेता सुनील फौजी ने बताया कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा। किसान किसी भी हालत में जमीन पर काम शुरू नहीं होने देंगे। महापंचायत को लेकर रविवार को चिटहेरा और कठहेरा गांव में घर-घर में जनसंपर्क किया गया।

वहीं, साकीपुर गांव के किसान मांगों को लेकर सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी को ज्ञापन देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.