महिला उद्यमी संस्था ने नॉएडा में किया जीएसटी सेमिनार का आयोजन

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS

नोएडा। प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री के द्वारा पूरे देश में 1 मे जुलाई से जी.एस.टी. लागू करने के बाद सभी को लगा कि जी.एस.टी. लगने से कहीं उद्योग व व्यापार को अधिक दिक्कतें तो नहींहोंगी परन्तु आज के कार्यक्रम में इसे आसान बना दिया ।
आज महिला उद्यमी संस्था के द्वारा ए-21, सेक्टर-58 में जी.एस.टी. पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया,
अटल जी का सपना था कि भारत जगद् गुरू बने, जिसे संत प्रधानमंत्री श्रद्धेय मोदी जी तेजी से आगे ले जा रहे हैं ’’ भारत में चमत्कारिक परिणाम होगें व देश विकासशील की श्रेणी से विकसित देशों की श्रेणी में शामिल होगा।

इस बैठक में संस्था की अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्रीमती विमला बाथम जी के अतिरिक्त कार्यकारी अध्यक्ष मंजू सूद,महासचिव वन्दना शर्मा, उपाध्यक्ष पूनम कोहली, उपाध्यक्ष सुमन ढाका,कोषाध्यक्ष नीलिमा दूबे, सांस्कृतिक सचिव मालती प्रसाद, सचिव दीपिका नारायण, सचिव कविता त्यागी, पूर्व महामंत्री नीलिमा लाड, तूलिका कुमार,सुषमा शर्मा, शिल्पा शर्मा, अनु शर्मा,ज्योति टोले एवं चंद्रकातां शर्मा, पूजा श्रीवास्तव अनके सदस्यायें उपस्थित थीं

जिसमें बिक्री कर विभाग की ओर से संयुक्त आयुक्त श्री राम प्रकाश पाडें जी,उपायुक्त श्री अरविन्द तिवारी जी व सहायक आयुक्त श्री गौरव अग्रवाल जी ने जी.एस.टी. से संबन्धित अपने सुझाव व तकनीकी समस्या के समाधान के बारे बताया

 

नोएडा। प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री के द्वारा पूरे देश में 1 मे जुलाई से जी.एस.टी. लागू करने के बाद सभी को लगा कि जी.एस.टी. लगने से कहीं उद्योग व व्यापार को अधिक दिक्कतें तो नहींहोंगी परन्तु आज के कार्यक्रम में इसे आसान बना दिया ।
आज महिला उद्यमी संस्था के द्वारा ए-21, सेक्टर-58 में जी.एस.टी. पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बिक्री कर विभाग की ओर से संयुक्त आयुक्त श्री राम प्रकाश पाडें जी,उपायुक्त श्री अरविन्द तिवारी जी व सहायक आयुक्त श्री गौरव अग्रवाल जी ने जी.एस.टी. से संबन्धित अपने सुझाव व तकनीकी समस्या के समाधान के बारे बताया। महिला उद्यमियों ने जी.एस.टी. से सम्बन्धित अनेक प्रश्न पूछे, जिनका समाधान दोनों अधिकारियों ने बड़े अच्छे तरीके से किया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.