New Delhi: पश्चिम बंगाल की मुखमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की, मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हमने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार के मुद्दे पर भी बात की और इस फैसले को वापस लेने की मांग की।
ममता ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से त्रिपुरा हिंसा पर भी बात की है। यूपी विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर ममता बनर्जी का कहना है कि अगर अखिलेश (समाजवादी पार्टी प्रमुख) को हमारी मदद की जरूरत है, तो हम मदद के लिए तैयार हैं।
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं 30 नवंबर-1 दिसंबर को अपनी मुंबई यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और शरद पवार जी से मिलूंगी |