फेसबुक पर हुई दोस्ती, शादी करने से मना करने पर किया हत्या का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
Ten News Network
Noida: नोएडा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लडकी जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष है वह अचेत अवस्था में सेक्टर 117 नोएडा में पडी हुई है। सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस ने पीडिता को नजदीकी त्रिपाठी अस्पातल सेक्टर 119 नोएडा में भर्ती कराया और पीडिता के परिवार जनों को सूचित कर त्रिपाठी अस्पताल बुलाया।
पीडिता के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री लगभग 3-4 महीने से अनुभव नाम के युवक को जानती है और अनुभव मेरी लडकी से शादी करने का दबाव बना रहा था। जिसको मेरी लडकी ने मना कर दिया। जुलाई, 22 को मेरी लडकी को अनुभव ने सेक्टर 117 की ग्रीन बैलट में बुलाया और शादी के लिए बोला तो लडकी के मना कर देने पर अनुभव ने मेरी लडकी के दुपट्टे से गला घोट दिया और उसे मरा समझकर वहाँ से भाग गया।
जिसके बाद पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अनुभव को हत्या के प्रयास के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर आरोपी अनुभव ने पुलिस को बताया कि मेरी दोस्ती मनीषा से फेसबुक के माध्यम से हुई थी।