Man threatening terror attack on toll free no of Ministry of Tourism arrested
NOIDA ROHIT SHARMA
मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म के टोल फ्री नंबर के कॉल सेंटर में आयी 4 अगस्त को धमकी भरी कॉल आयी थी जिसमे 4 धाम को जाने मार्ग और स्थल को उड़ाने की धमकी दी गयी थी जिसके बाद नॉएडा के सेक्टर 57 में स्थित कॉल सेंटर के प्रबंधक द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमे कार्यवाही करते हुए थाना सेक्टर 58 पुलिस ने आरोपी नरसिंह को किया गिरफ्तार । आरोपी के पास से धमकी दिए गए मोबाइल फ़ोन , डायरी जिसमे काफी टोल फ्री नंबर है । नॉएडा पुलिस के अधिकारियो की माने तो आरोपी की गिरफ्तारी बरेली से की गयी है.. वही मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया गया है जिससे धमकी दी गयी थी। … वही आरोपी ने बताया की अपने परिवार से पेरशान था और अपने आप को हाई लाइट करने के लिए मैंने रेडियो पर टोल फ्री कॉल सेंटर का नंबर लिया और धमकी दी थी।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=0POOhBrPGlY&w=560&h=315]
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.