मैक्स हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द करने के मामले में मनोज तिवारी – आप में छिड़ी जंग

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

NEW DELHI : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर निशाना साधा | वही दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा दिलशाद गार्डन के मैक्स हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द करने और अब इसे वापस लेने को लेकर सियासत गर्मा गई है। साथ ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने मैक्स हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द करने के मामले को लेकर कहा की मनोज तिवारी को मैक्स अस्पताल के लिए संसद भेजा गया है या फिर दिल्ली की जनता के लिए भेजा है |

साथ ही दिलीप पांडेय ने एलजी और डीजीएचएस को भी घेरा | उन्होंने कहा की ‘मैक्स हॉस्पिटल पर कार्रवाई से दिल्ली समेत पूरे देश की जनता ने खुलकर इस फैसले का स्वागत किया है! लेकिन अभी-अभी एलजी ने डीजीएचएस के फैसले पर स्टे लगा दिया है।’दिलीप पांडे आगे सवाल करते हैं, ‘प्रश्न ये है कि ये लोग कौन है, जो बार-बार माफिया के साथ खड़े हो जाते है, जनता के हित के खिलाफ खड़े हो जाते है।’ साफ है कि इस मुद्दे को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार बनाम एलजी की लड़ाई फिर तेज होती नजर आ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.