केजरीवाल के 200 यूनिट बिजली फ्री देने के फैसले को मनोज तिवारी ने बताया चुनावी स्टंट
Abhishek Sharma / Rahul Kumar Jha
दिल्ली वालों को 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने की आम आदमी पार्टी की सरकार की घोषणा को भाजपा ने चुनावी स्टंट बताया है। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इसे पूरी तरह से चुनावी स्टंट बताते हुए करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आ गया है, इसलिए मुख्यमंत्री मुफ्त का पिटारा खोल दिए हैं।
केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले चुनाव में उन्होंने बिजली हाफ और पानी माफ का वादा किया था। सत्ता में आने के बाद कंडीशन लगा दिया। साथ ही भारी भरकम स्थायी शुल्क लगा दिया।
भाजपा ने इसका जोरदार विरोध किया, तब दबाव में आकर बुधवार को घोषित टैरिफ में स्थायी शुल्क कम करने की घोषणा की है।
इस तरह 16 माह में उपभोक्ताओं से लगभग साढ़े आठ सौ करोड़ वसूले गए हैं, उसे उपभोक्ताओं को रिफंड किया जाना चाहिए। इसके लिए अगर जरूरत पड़ी तो भाजपा सड़क पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जो कहते हैं उसपर 5 से 6 फीसद अमल करते हैं। हम मुफ्त बिजली का स्वागत करते हैं, लेकिन उपभोक्ताओं के साढ़े आठ सौ करोड़ वापस करना होगा।
वहीं नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस फैसले पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव को देखकर अपनी नाकामी छिपाने के लिए केजरीवाल ने मुफ्त बिजली की घोषणा की है।
टैक्स देने वालों के हित में कोई काम नहीं किया गया। दिल्ली के लोगों के लिए न तो कोई बस खरीदी गई और न सड़क बनाई गई और न कोई स्कूल कॉलेज खोले गए। जब सरकार ने कोई काम नहीं किया तो अब लोगों को गुमराह करने के लिए कभी मुफ्त मेट्रो यात्रा तो कभी मुफ्त बिजली की बात की जा रही है।
सरकार बताए कि मुफ्त बिजली के लिए पैसा कहां से आएगा क्योंकि बजट में इसका प्रावधान नहीं है। इस स्थिति में सरकार को बताना चाहिए कि किस योजना का पैसा सब्सिडी में खर्च किया जाएगा। केजरीवाल ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि बिजली कंपनियां दिल्ली सरकार को लूट रही हैं।