मिस टीन यूनिवर्स एशिया वृद्धि जैन ने कहा, ‘मारवाह स्टूडियो ने एजुकेशन और करियर को नया दिया मोड़’ 

ROHIT SHARMA

मिस टीन यूनिवर्स एशिया का ख़िताब जीता वृद्धि जैन आज नोएडा के मारवाह स्टूडियो पहुँची , वही इस बड़ी कामयाबी हासिल को लेकर वृद्धि जैन आज मीडिया से मुखातिब हुई | उन्होंने कहा की  मुझे मारवाह स्टूडियो से काफी कुछ सीखने को मिला और मुझे हर समय यहाँ से स्पोर्ट मिलता रहा है।

साथ ही उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा की अगर आपको एक ब्यूटी क्वीन बनना है तो आपको अंदर से खूबसूरत होना पड़ेगा और अगर आप अपनी आइडेंटिटी खो देंगे तो आप अंदर से सुंदर कैसे दिखेंगे, तो जैसे आप है वैसे रहे है और पॉजिटिव रहे |

वही वृद्धि जैन ने बताया की आने वाले समय में अपनी एजुकेशन और करियर को नया मोड़ दे सकती हूँ। इस अवसर पर मिस टीन यूनिवर्स के इंचार्ज निखिल आंनद ने कहा की बहुत कम टीचर ऐसे होते है जो अपनी स्टूडेंट की जीत को सेलिब्रेट करते है पर संदीप मारवाह ने ऐसा किया, आज जो ये ख़िताब हम जीतकर आये है इसे जीतने में वृद्धि और हमारी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है, ऐसे ख़िताब जीतना इतना आसान नहीं होता जितना लगता है।   मारवाह स्टूडियो के अध्यक्ष संदीप मारवाह ने कहा की तमीज़, तहज़ीब, संस्कृति, ज़ुबान, मिठास और ख़ूबसूरती के अंदर हमारा देश पीछे नहीं है और जब ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीतकर आयी तो लोग अंचभित रह गए की भारत की लड़कियों को भी ऐसा मौका और ऐसे ख़िताब मिल सकते है।

साथ ही उन्होंने कहा की जब हज़ारों लाखों लोगो में से किसी एक लड़की को चुनकर देश को रिप्रेजेंट करने के लिए भेजा जाता है तो उसके सर पर एक बोझ हो जाता है देश के नाम का और यह बोझ हल्का तब होता है जब उसके सर पर मुकुट सजा कर उसे भेजा जाता है और आज मैं बड़ी ख़ुशी से कह सकता हूँ की मिस टीन यूनिवर्स एशिया 2019 वृद्धि जैन जो एशियन एकडेमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविज़न की छात्रा है ने यह ख़िताब जीतकर न सिर्फ एएएफटी का ही नाम ऊँचा नहीं किया बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.