दिल्ली: गांधी नगर मार्केट में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक

Rohit Sharma / Rahul Kumar Jha

Galgotias Ad

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आज सुबह दिल्ली की गांधी नगर मार्केट में एक दुकान में अचानक आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 21 दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं।


पुलिस, प्रशासन व स्थानीय व्यापारी आग पर काबू पाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है।

जानकारी के मुताबिक गांधी नगर स्थित एक कपड़े की दुकान में सुबह के समय अचनाक आग लग गई। जिसके बाद मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंची। फिलहाल इस आगजनी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आपको बता दे कि गांधी नगर मार्केट कपड़ों की मार्केट के नाम से जानी जाती है।

आग की लपटे इतनी ऊंची थी कि धीरे-धीरे आग आस पास के दुकानों में भी फैल गई। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह साफ नहीं हुई है लेकिन दूसरी दुकाने कपड़े की थी तो आग ने विकराल रूप ले लिया।

जब इस बारे में पुलिस से बात गई तो उन्होंने बताया कि जिस दुकान में आग लगी थी वो धागे की दुकान थी। काफी माल होने के कारण तीन मंजिला दुकान पूरी जलकर खाक हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.