भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से नोएडा के कई सेक्टरों में हाहाकार, निवासियों में भारी रोष

Rohit Sharma | Lokesh Goswami Ten News

Galgotias Ad

नॉएडा में इस समय बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है क्योंकि इतनी भीषण गर्मी में भी नॉएडा के कई इलाकों में बिजली गुल है। आपको बता दे की नोएडा को नो कट जोन भी कहा जाता था, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है | अब सिर्फ नोएडा सबसे ज्यादा कट जोन बन गया है | जी हाँ नोएडा के कई सेक्टरों में 4 से 5 घण्टे बिजली गुल रहने लगी है , जिससे  इतनी भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोगो का बुरा हाल है।  रात में लोग न सो पा रहे है और ना ही छात्र अपनी पढ़ाई कर पा रहे है |

बात करे सोमवार दिन की तो सेक्टर 100 , 81 , 105 , 108 सहित तमाम सेक्टरों में सुबह से लेकर रात बिजली गुल रही , जिससे इन सभी सेक्टरों के निवासियों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है |  वही इस विषय पर टेन न्यूज़ की टीम ने नोएडा के गणमान्य लोगों से बातचीत की |

नोएडा के सेक्टर 50 के निवासी वकील विकास गुप्ता का कहना है की इतनी भीषण गर्मी में भी सेक्टर 50 के अंदर 3 से 4 घण्टे की बिजली कटौती लगभग रोज चल रही है | साथ ही उनका कहना है की अगर हल्की सी हवा चलनी शुरू हो जाए या बिजली में कुछ फाल्ट या तेज बारिश आ जाए तो पता ही नहीं चलता की कब बिजली आएगी |

उन्होंने यह भी कहा की जब इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारीयों से बात करते है तो कहते है की एक -दो घंटों में बिजली आ जाएगी , लेकिन ऐसा नहीं होता है | वही उन्होंने बताया की गर्मी के समय पर बिजली विभाग को अपनी सही तरीके से तैयारी कर लेनी चाहिए , जैसे की अगर कुछ भी फाल्ट हो जाता है , तो उसे सही समय पर ठीक कर दिया जाए |

वही दूसरी तरफ नोएडा के सेक्टर 44 के महासचिव अक्षय कपूर का कहना है की इस सेक्टर के अंदर 2 -3 घण्टे की बिजली कटौती रहती है , खासकर इस भीषण गर्मी में बहुत बुरा हाल हो जाता है |

साथ ही उनका कहना है की एक तरफ मोदी सरकार गॉव – गॉव तक बिजली पहुंचा रही है, वही शहरों में बिजली कटौती शुरू हो चुकी है | उन्होंने बताया की जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी बने तब शुरू में बिजली सही रही , लेकिन धीरे – धीरे बिजली की कटौती होनी शुरू हो गई | इससे तो बढ़िया सरकार अखलेश की थी , जिनके राज में इतनी बिजली कभी कट नहीं हुई | वही दूसरी तरफ उनका कहना है की उनकी कंपनी नोएडा के सेक्टर 11 में स्थित है | उस सेक्टर में बहुत ज्यादा बिजली की कटौती होती है , जिसके कारण बहुत ज्यादा नुकसान भुगतना पड़ता है | आधे – आधे दिन तक बिजली नहीं आती है , जिससे फैक्ट्री के अंदर काम रुक जाता है |

बिजली कटौती को लेकर जब टेन न्यूज़ की टीम ने सेक्टर 100 के अध्यक्ष पवन यादव से बातचीत की तो उन्होंने बताया की बिजली कटौती से बच्चों की सही से पढ़ाई नहीं हो पाती है | कभी – कभी बिजली के कट जाने से इस सेक्टर में पानी तक नहीं मिला पाता है | साथ ही अगर बिजली में कुछ फाल्ट हो जाता है तो  तकरीबन कई घण्टों तक बिजली के दर्शन नहीं होते है , वही फाल्ट सही होने पर भी रुक-रुक कर बिजली की कटौती होती रहती है ।

उनका कहना है की सुबह मौसम नर्म रहने के कारण बिजली के होने ना होने का ज्यादा असर रोजमर्रा के जनजीवन पर नहीं पड़ता , लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ने लगता है , वही  बिजली की कटौती भारी पड़ने लगनी शुरू हो जाती है ।

वही दूसरी तरफ बिजली कटौती के मामले में पीवीवीएनएल के वरिष्ठ अधिकारी अशोक कुमार का कहना है की तेज आँधी आने के कारण नोएडा के कुछ इलाकों में बिजली का फाल्ट हुआ था , जिसके कारण बिजली की कटौती हुई है , लेकिन उस बिजली के फाल्ट को सही कर लिया गया है , जिससे बिजली की कटौती नहीं होगी । उन्होंने यह भी बताया की नोएडा के सेक्टर 129 में बिजली घर के अंदर आग लगने से बिजली गुल हो गई थी , जिसको आधी रात में सही कर दिया था | साथ ही समय बे समय बिजली कटौती के मामले में उनका कहना है की नोएडा के अंदर कोशिश होती है कि बिजली कटौती नहीं हो पर कई कारणवश फाल्ट, मौसम जैसी समस्याओं की वजह से बिजली काटनी पड़ती है। अंडरग्राउंड केबेलिंग का लक्ष्य 2019 अप्रैल तक रखा गया है। और हमें उम्मीद है कि समय के साथ समस्या हल हो जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.