सेक्टर 54 में बनाए जा रहे डंपिंग ग्राउंड को लेकर नोएडानिवासियों में काफी रोष , किया जोरदार प्रदर्शन

Galgotias Ad

PHOTO/VIDEO- JITENDER PAL- TEN NEWS (08/04/18)
STORY BY – ROHIT SHARMA

नोएडा में डंपिंग ग्राउंड को लेकर निवासियों के लगातार प्रदर्शन चलते आ रहे है , लेकिन प्राधिकरण अभी तक उस समस्या का हल नहीं निकाल पाए है | वही आज नोएडा के सेक्टर-54 में बनाए जा रहे डंपिंग ग्राउंड का विरोध अब तेज हो गया है। आपको बता दे की नोएडा प्राधिकरण द्धारा सेक्टर 54 में बनाए जा रहे डंपिंग ग्राउंड के विरोध में सैकड़ो निवासियों ने जोरदार तरीके से प्रदर्शन शुरू कर दिया|

साथ ही इस प्रदर्शन में फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह व अन्य पदाधिकारियों के साथ , तमाम संस्था के पदाधिकारी और नोएडा के निवासियों ने हिस्सा लिया | आपको बता दे की डंपिंग ग्राउंड के स्थान को लेकर पहले भी मतभेद रहे हैं जिसको लेकर पहले भी नोएडा के तमाम संस्था के पदाधिकारी, निवासियों ने धरना प्रदर्शन भी किया। समय-समय पर इस मुद्दे पर राजनीति भी होती रही और कई बार निवासी और प्राधिकरण आमने-सामने भी आ गए। वही धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है की इस कूड़ेदान से हमारा जीना मुश्किल हो गया है। कूड़ेदान के अंदर से इतना ज्यादा बदबू आती है कि हमे सांस लेना मुश्किल हो रहा है। जब इस कूड़ेदान के बारे में नोएडा प्राधिकरण में शिकायत करते हैं तो वह लोग शिकायत तो सुन लेते हैं। लेकिन कोई भी अधिकारी या प्राधिकरण के तरफ से कार्रवाई नहीं करते हैं इसलिए हम लोग सारे सेक्टरों के लोग इकट्ठा होकर सेक्टर 54 के ग्राउंड में जहां कूड़ा फेंका जाता है। वहां पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं | साथ ही उनकी माँग है की आबादी के बीचों बीच बनाए जा रहे डंपिंग ग्राउंड को बंद किया जाए। उनका कहना है की नोएडा प्राधिकरण उनकी माँगे पूरी नहीं करता है तो ये धरना प्रदर्शन विशाल रूप लेगा | वही दूसरी तरफ इस मामले में केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने निवासियों को आश्वासन दिया की इस समस्या का हल तीन दिन के अंदर निपटाया जाएगा , साथ ही उनका कहना है की नोएडा प्राधिकरण के अधिकारीयों से बातचीत करके डंपिंग ग्राउंड की समस्या को लेकर ऐसी जगह चिन्हित किया जाए जिससे नोएडा में रहने वाले लोगों को कोई भी परेशानी न हो सके |

Leave A Reply

Your email address will not be published.