आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर भीषण सडक हादसा, 6 की मौत, 40 लोग गंभीर रूप से जख्मी

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

 

आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर आज यानि रविवार की सुबह भीषण हादसा हो गया है। यह हादसा इतना भयंकर था कि इसमे छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। जिनमें से कई की हालत गंभीर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि यह घटना कन्नौज जिले के सौरिख थाने के सकरावा इलाके की है। जहां आज सुबह करीब 5 बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे कट पर खड़ी कार से टकराने के बाद निजी बस भी एक्सप्रेस-वे से करीब बीस फीट नीचे जा गिरी।

जिससे कार सवार चालक जख्मी हो गया और बस चालक समेत सवार छह लोगों की मौत हो गई है। 40 अन्य बस यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ समेत पुलिस फोर्स पहुंच गई है। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। वहीं, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को पुलिस कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की आंकड़ा और बढ़ सकता है। यह सड़क हादसा कन्नौज जिले के सौरिख थाने के सकरावा इलाके में हुई। घटना स्थल पर आला अधिकारी पहुंच गये हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.