#MEDIA #PRESS ACCESS RESTRICTED BY MINISYRY OF HOME AFFAIRS

Galgotias Ad

बडी खबर
एंकर – गृह मंत्रालय का तुगलखी फ़रमान मीडिया पर लगी पाबंदी , मंत्रालय के अफ़सरों से दूर रहने की दीये गय आदेश। नोर्थ ब्लाक में मीडिया की आवाजाही गृह मंत्रालय के लिए नागवार गुज़री है। देश के चौथे स्तंभ पर लगाम कसने के मद्देनज़र से गृह मंत्रालय ने दो पन्ने का फरमान जारी किया । गृह सचिव द्वारा जारी किया गया ये फ़रमान मीडिया को एक कमरे मे ही बैठने की इजाज़त देता है । यहाँ तक किसी अफ़सर से सीधे मुलाक़ात या बात करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है । गृह मंत्रालय के इतिहास में एसा आदेश पहली बार आया है।

गुरूवार देर शाम गृह मंत्रालय मे जारी हुए एक आदेश ने मीडिया की आवाज़ पर अंकुश लगाने की कोशिश की है। गृह सचिव द्वारा दिये गय इस आदेश में मीडिया को अफ़सरों से सीधे मिलने पर पाबंदी लगा दी गई है। आदेश में लिखा है

# मीडिया ते लिए कमरा नंबर 9 तय किया गया है । मीडिया को ग्राउंड फ़्लोर के इस कमराे के अलावा कहीं और जाने की इजाज़त नहीं है ।

# अगर मीडिया कर्मी किसी अफ़सर से मिलना चाहते है तो गृह मंत्रालय के पीआरओ के ज़रिये ही वो अर्ज़ी डाल सकते है ।

# किसी अफ़सर से मीडियाकर्मी सीधे संपर्क नहीं कर सकते।

# किसी और कमरे में कोई भी मीडियाकर्मी कोई जानकारी नहीं ले सकते

# एडीजी मीडिया ही गृह मंत्रालय ये जुड़ी ख़बर को मीडिया तर पहुँचायेगा ।

# अगर किसी अफ़सर से कमरा नंबर नौ में मुलाक़ात होती है तो वो एडीजी की मौजूदगी में और समय मिलने के बाद ही होगी

ग़ौरतलब है की गृह मंत्रालय में इस तरह की तानाशाही और मीडिया की पाबंदी कभी नहीं हुई । मंत्रालय के सब आला अधिकारी और मंत्री पहली मंज़िल पर बैठते हैं ऐसे में मीडिया को ग्राउंड फ़्लोर के एक कमरे में सीमित करना उनके ना सिर्फ काम पर अंकुश है बल्कि देश के चौथे स्तंभ की आज़ादी पर भी

(PRADEEP APNS)

Comments are closed.