दिल्ली :– दिल्ली बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कन्हैया कुमार पर देशद्रोह के मामले में कहा कि अरविंद केजरीवाल को कन्हैया कुमार के खिलाफ जांच का आदेश देना चाहिए। दिल्ली में हुए प्रेस कान्फ्रेंस में मिनाक्षी लेखी ने कन्हैया कुमार को दोषी बताते हुए कहा की केजरीवाल सरकार उनपर जांच के आदेश दें।
इससे पहले भी बीजेपी के अन्य नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ जांच की मांग कर चुके है | हाल ही में दिल्ली बीजेपीअध्यक्ष मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का केस न चलाने के दिल्ली सरकार के फैसले की कड़ी निंदा कर चुकें हैं। उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार भारत के टुकड़े करने की इच्छा रखने वाले लोगों के साथ खड़ी है।
मनोज तिवारी ने बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार भारत की बरबादी का सपना देखने वालों का समर्थन करती है। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। तिवारी ने कहा कि बीजेपी केजरीवाल सरकार से मांग करती है कि कन्हैया कुमार के खिलाफ जांच के आदेश दिए जाएं।
वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी दिल्ली सरकार के इस फैसले की निंदा करते हुए सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा था कन्हैया पर मुकदमा न चलाने के लिए मिश्रा ने सीएम केजरीवाल को गद्दार कहा है।
कपिल मिश्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट कर लिखा था कि 9 फरवरी को अफजल गुरु को फांसी हुई थी। जेएनयू में इसीलिए 9 फरवरी को ये कार्यक्रम किया गया। उसकी फांसी की सजा को शहादत बताया गया। अफजल गुरु की शहादत के नाम पर कार्यक्रम किया गया। ये अपने आप मे देशद्रोह है। ऐसे देशद्रोहियों को बचाना भी मुल्क से गद्दारी हैं केजरीवाल। दिल्ली तुमको माफ नहीं करेगी।
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने जेएनयू मामले में देशद्रोह के आरोप का सामना कर रहे कन्हैया कुमार को देशद्रोही मानने से इनकार कर दिया है। विभाग ने रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है जिसमें कहा गया है कि कन्हैया कुमार देशद्रोही नहीं है।
