दिल्ली में प्रदुषण में मामूली सुधार, 400 के नीचे आया AQI

Ten News Network

Galgotias Ad

New Delhi: महीनों से प्रदूषण की मार झेल रही राजधानी दिल्‍ली की वायु गुणवत्‍ता में मामूली सुधार हुआ है, हालांकि अब भी ये बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। इस बीच प्रदूषण के मामले पर अदालत में आज सुनवाई होनी है और इस बीच दिल्ली सरकार लॉकडॉन का प्रस्ताव रख सकती है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता रविवार को गंभीर श्रेणी से सुधरकर बेहद खराब की श्रेणी में पहुंच गयी और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 330 दर्ज किया गया। एक दिन पहले ये 437 पर था। शुक्रवार को एयर क्वालिटी सूचकांक 471 दर्ज किया गया था। यह इस सीजन का अब तक का सबसे खराब नंबर था।

सुप्रीम कोर्ट ने यहां तक कह दिया था कि अगर संभव हो तो दो दिन का लॉकडाउन लगा दिया जाए। आज फिर इस मसले पर सुनवाई है जहां दिल्ली सरकार अपनी ओर से एक प्रस्ताव अदालत में रखेगी।

आपको बतादें की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए शनिवार को कई तरह की घोषणा की थी। जिनमें एक सप्ताह के लिए स्कूलों और कॉलेजों को बंद करना, निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध और सरकारी कर्मचारियों के लिए घर से काम करने के लिए कहा गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.