नोएडा पुलिस ने चार शातिर लूटेरे को किया गिरफ्तार , 3 दर्जन से ज्यादा महंगे मोबाइल फ़ोन किए बरामद

Rohit Sharma/ Rahul Kumar Jha

Galgotias Ad

नोएडा पुलिस अपराधियों पर शिंकजा कसने के लिए लगातार कार्यवाही करती आ रही है , वही आज नोएडा फेस 2 पुलिस ने चेकिंग के दौरान फूलमंडी चौराहे के पास चार आरोपियों को गिरफ्तार किया | वही गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन सभी आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला की ये आरोपी शातिर लूटेरे है , जिन्होंने गौतमबुद्ध नगर में आतंक मचा रखा है |

वही फेस 2 पुलिस ने इन शातिर लूटेरे से 3 दर्जन से ज्यादा महंगे मोबाइल फ़ोन , लूट के 2 वाहन समेत अवैध शस्त्र बरामद किए है | आपको बता दे की इन शातिर आरोपियों के खिलाफ दिल्ली एनसीआर में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है |

खासबात यह है की इस गिरोह की नज़र सिर्फ महंगे मोबाइल फ़ोन पर रहती थी , मौका मिलते ही तमंचे के बल मोबाइल और चैन लूट कर फरार हो जाते थे | वही इस गैंग का टारगेट रहता था की एक दिन के अंदर करीब 6 मोबाइल फ़ोन लूटने है | जिसके बाद ये गैंग किसी भी व्यक्ति को कम दाम में बेच देते थे |



दरअसल ये गैंग बड़ा ही सक्रिय चल रहा था , जिसकी तलाश गौतमबुद्ध नगर के सभी थाने की पुलिस कर रही थी | जिसका फेस 2 पुलिस ने पर्दाफाश किया है ।

वही इस मामले में एसपी सिटी ने बताया की नोएडा फेस 2 पुलिस ने चेकिंग के दौरान फूलमंडी चौराहे के पास चार आरोपियों को गिरफ्तार किया | वही गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन सभी आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला की ये आरोपी शातिर लूटेरे है , फेस 2 पुलिस ने इन शातिर लूटेरे से 3 दर्जन से ज्यादा महंगे मोबाइल फ़ोन , लूट के 2 वाहन समेत अवैध शस्त्र बरामद किए है |

साथ ही उनका कहना है की इन शातिर आरोपियों के खिलाफ दिल्ली एनसीआर में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.