ठगी का हब बनता जा रहा है नोएडा, एक माह में 25 से अधिक लोग हुए ठगी के शिकार

ABHISHEK SHARMA

उत्तर प्रदेश का आईटी हब कहा जाने वाला नोएडा, अब धीरे-धीरे देश का दूसरा जामताड़ा बनता जा रहा है। शहर में बैठे जालसाज देश के कई राज्यों के नागरिकों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।

पिछले एक महीने में 25 से अधिक पीड़ितों ने नोएडा पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। ज्यादातर मामलों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है।

 

ठगी के शिकार पीड़ितों का कहना है कि नोएडा में ऑफिस बताकर जालसाजों ने लूट का जाल बिछाया। अब तक नौकरी नहीं मिली है और न ही पैसे वापस मिले हैं। बता दें, ठगों ने अधिकतर फोन दक्षिणी राज्य और हिमाचल प्रदेश के लोगों को किए हैं।

ये सभी ठग नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को झांसा देते हैं। साथ ही साथ बीमा के नाम पर भी लोगों को बेवकूफ बनाया जाता है। इनके अलावा घर के ऊपर टावर लगाने के नाम पर और कंपनी में निवेश के नाम पर भी लोगों से ठगी की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.