Mosarbear Greater Noida employees alleges non payment of salary and explotation by Top Management

Galgotias Ad

अपील सभी भाइयो से
हम मोज़र बेयर इंडिया लिमिटेड के सभी 5000 कर्मचारी गण अपने भारत देश व विदेशो में कंपनियो में काम कर रहे सभी कर्मचारी भाइयो से हाथ जोड़कर अनुरोध करते है कि हमारे इस सन्देश को हर प्रान्त, जिले, शहर, गांव, बस्ती एव् जन-जन तक हो सके तो देश-विदेशो में भी तथा सरकारी महकमे, मंत्री से लेकर संत्री तक, हमारी इस् आवाज को अपने-अपने तरीके से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाकर, हमें 5000 कर्मचारियों को मोज़र बेयर कंपनी की मैनेजमेंट के शोषण से बचाकर न्याय दिलाने में हमारा सहयोग करे।

भाइयो आज कंपनी की मैनेजमेंट जिसमे अशोक शर्मा (गजियाबाद), राजीव सहदेव (फरीदाबाद) आदि लोगो ने, इस कंपनी के कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया, ये दोनों लोग कंपनी मालिक नीता पूरी, दीपक पूरी तथा रतुल पूरी को धोखा देते रहे। इन दोनों लोगो ने कंपनी सोसाइटी के मकानों का (जो निचले स्तर के कर्मचारियों का अपना घर का सपना था) सौदा प्राइवेट बिल्डर को 50 करोड़ में बेचकर अपनी-अपनी (अशोक शर्मा व् राजीव सहदेव) जेब भर ली, कर्मचारियों ने जिसके ऊपर कोर्ट स्टे लिया है। परन्तु अभी 30% हिस्सा पर इन दोनों व् बिल्डर ने चालाकी से कंस्ट्रक्शन का कार्य चालु रखा हुआ है। इन दोनों ने कंपनी के स्क्रैप, कैंटीन, ट्रांसपोर्ट, कर्मचारी ड्रेस, मेडिक्लेम, कच्चा मॉल, प्रोविडेंट फण्ड, अस्थायी व स्थायी कर्मचारी भर्ती कमिसन घोटाला, टाइम ऑफिस घोटाला आदि में बहुत मोटी-मोटी दलाली मारकर मात्र सात साल की मोज़र बेयर कंपनी की नौकरी से delhi के आसपास के शहरो में कोठी, स्कूल, कॉलेज व् अरबो की संपत्ति अर्जित कर, हम गरीब कर्मचारी के पेट पर लात मारते रहे है। जब-जब किसी कर्मचारी ने अपनी उचित मांगों को लेकर इनके सामने गए। तब इन दोनों लोगो ने या तो उसे डरा-धमखा कर या कुछ लोभ प्रालोभ देकर उसको चुप कर दिया। ये दोनों लोग समय-समय पर कुछ लोगो को महँगे-महँगे होटलो में शराब व कबाब की दावते देकर कर्मचारियों आपसी झग़डा कराते रहे है। जिसमे कंपनी का करोड़ो रुपये अपनी मौज मस्ती में खर्च करते रहे है।

आज कंपनी के हम सभी कर्मचारी इनकी फुट डालो शासन करो नीति व इनके झूठे वादे व शोषण से तंग आ चुके है।
भाइयो हमने अपनी छोटी सी सिर्फ एक सैलरी व्रद्धि की मांग को लेकर, जोकि इन लोगो ने व्रद्धि का वायदा किया था। लेकिन इन्होंने व्रद्धि करने से साफ इंकार कर दिया। जिसके खिलाफ सभी कर्मचारियों ने इनके शब्दों को सुनकर अपनी-अपनी मशीनों का टूल डाउन किये हुए अभी 20 मिनट ही हुये थे। तभी इन लोगो ने अपनी ताना शाही निति से कंपनी की पॉवर सप्लाई, ऐ सी, एयर, वाटर सप्लाई, कैंटीन, ट्रांसपोर्ट आदि सभी सुविधा तुरंत प्रभाव से बाद कर दी और पूरी कंपनी को ब्लैक आउट कर दिया। परन्तु हमारा प्रत्येक कर्मचारी अपनी-अपनी ड्यूटी पर लगातार आ रहा है। सभी 5000 कर्मचारियों ने एक सहमति से होकर 34 आदिमियो को अपनी बातो को रखने के लिए नियुक्त किया। परन्तु ये लोग, 34 चुने हुए सदस्यों को भी बार-बार डरा धमका रहे यहाँ तक कि कुछ लोगो को अशोक शर्मा (गाजियाबाद) के दुवारा जान से मरवाने व कर्मचारियों के हाथ पैर तुड़वाने की धमकी संज्ञान में आ रही है।

ये दोनों लोग समस्या का समाधान न करके कैमेंटी के सदस्यों पर एक के बाद एक झूठे मुक़दमें डाल रहे है।
भाइयो हमें न तो 2 महीने से सैलरी नहीं दी है। ना ही हमारी इस छोटी सी सैलरी व्रद्धि की मांग को नहीं मन रहे है। 20 से 25 साल इस कंपनी में कार्य करने के बावजूद हमारी सैलरी लगभग 12 हजार हुई है। मैनेजमेंट ने पिछले 7 सालो में अपनी ताना शाही नीति के बाल पर अपनी सैलरी 60 हजार से बढाकर 16 लाख तक कर ली है। जब ये सभी बाते हमने मीड़िया को बताई तो इन लोगो ने मीडिया को भी खरीद लिया। पिछले 2 महीनो से हम 5000 कर्मचारी और हमारा परिवार भूक प्यास से जूुझ रहा। परन्तु मीडिया और कंपनी मैनेजमेंट के कानो पर जूँ तक नहीं चली है।

भाइयो आप हम सभी 5000 कर्मचारियों व हमारे परिवार की तरफ से विनती है क़ि हमारी इस आवाज को इतना फैलाओ की मैनेजमेंट हिल जाये। जिससे हमें 5000 कर्मचारी अपने परिवार का सही तरीके से पालन पोषण कर सके। जय हिन्द, जय भारत।
प्रार्थी
समस्त कर्मचारी गण
मोज़र बेयर ग्रेटर नोएडा

source – social media

SHRI ADITYA GHILDYAL , VICE PRESIDENT OF ASSOCIATION OF GREATER NOIDA INDUSTRIES (AGNI) SAID “They R Wrong, If Mr Puri Closed some 10000 workers will be affected not 5000. They are running this company in Losses from last 5year ( Hats of to Them-Mgmt )”

Comments are closed.