दिल्ली सीएम के बयान पर मुस्लिम मतदाता भड़के , कहा हमारे महजब पर करते है राजनीति

ROHIT SHARMA/ JITENDER PAL- TEN NEWS

Galgotias Ad

(19/05/2019) लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान आज चल रहा है , थोड़ी देर बाद आज लोकसभा के चुनाव खत्म हो जाएंगे , लेकिन उससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है ।



दरअसल केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में चुनाव से कुछ वक्त पहले ही माहौल बदला और मुस्लिम वोटर कांग्रेस की ओर रुख कर गए। साथ ही उन्होंने कहा था की इससे पहले राजधानी की सभी 7 सीटों पर जीत आप पार्टी हासिल कर रही थी |

वही दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मुस्लिम वोटरों के शिफ्ट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदों पर असर पड़ेगा। अगर ये शब्द खुद आप पार्टी के मुखिया कह रहे है , जिससे साफ हो जाता है की उनकी पार्टी दिल्ली के सात सीटों पर नहीं आ रही है | खासबात यह है की इस बयान से मुस्लिम मतदाताओं समेत आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के मन में ठेस पहुँची है |

वही इस मामले में टेन न्यूज़ ने आज दिल्ली के मुस्लिम मतदाताओं से खास बातचीत की , उनका कहना है की मतदान के मामले में कोई भी पार्टी को हकदार नहीं है की किसी पार्टी को वोट किया , सभी को अपना मत करने का अधिकार है | साथ ही उन्होंने कहा की हर पार्टी सिर्फ मुस्लमानों के मुद्दे को लेकर वोट मांगती है | अभी तक जितने भी चुनाव हुए है , उसमे सिर्फ मुस्लमानों पर आरोप लगाकर वोट माँगते है |

वही कुछ मुस्लमान मतदाताओं ने कहा की सभी ने विकास को लेकर अपना मतदान किया है , जिस सांसद ने अपने जिले में विकास किया है उसको वोट दिया है | ये लोग सिर्फ सुमदाय का नाम खराब करते है | अगर आप पार्टी ने विकास किया है तो उसको वोट दिया , वही कॉंग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने विकास किया है तो उसको वोट दिया है | साथ ही उन्होंने कहा की अगर कोई भी पार्टी देश का विकास करेगी उसके समर्थन में मतदाता अपना मत का प्रयोग करेंगे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.