नोएडा में “सबरस कवि सम्मेलन” का हुआ आयोजन , “नई पहल “ पहुँची कवियों के द्वार
ROHIT SHARMA / SAURABH KUMAR
नोएडा की प्रमुख सांस्कृतिक संस्था नई पहल के बैनर तले एवं ग्रीन वालंटियर टीम सेक्टर – 121 द्वारा आयोजित सबरस कवि सम्मेलन शनिवार को होम 121 सोसायटी सेक्टर 121 नोएडा के प्रांगण में सम्पन्न हुआ l
आपको बता दे की अभय पाण्डेय ,दिनेश सिंह एवं विष्णु सैनी के सामूहिक संयोजन में सम्पन्न इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट,ज़ेवर के नोडल अधिकारी शैलेन्द्र भाटिया उपस्थित रहें और अपनी कविताओं का वाचन भी किया ,अध्यक्षता वरिष्ठ कवि सुरेश उपाध्याय ने किया l
युवा कवि विनोद पाण्डेय के संचालन में बेल्जियम से पधारें कवि कपिल कुमार एवं जापान से आयीं कवियित्री रमा शर्मा सहित कई कवियों ने काव्य-पाठ किया, जिसमें मनोज मिश्रा,डॉक्टर अरुण मित्तल,विष्णु सैनी,दास आरुही,अंजु नागर जैसे नाम उल्लेखनीय है , सोसायटी से भी कई नवोदित कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी l
इस कवि सम्मेलन में महान कवि विनोद पांडेय ने “अगर हम बेचते सपने तो लायक बन गए होते,अदाकारी दिखाते अगर तो नायक बन गए होते ,यहाँ वादाखिलाफ़ी में कहा है बेवफ़ा तुमने, सियासत में अगर होते विधायक बन गए होते,” कविता प्रस्तुत की |
महान कवि मनोज मिश्रा ने “कोउ न जानत राज मिराज को ब्रम्ह मुहूर्त उडान भरेगौ , भेजि सुदूर बहत्तर हूर पे पाक को चूर गुरुर करेगौ ,बेशक जैश कि ऐसिक तैसिक पस्त कियो शत बार डरेगौ , पै सखि पीर मिटै तब हीं जब सूद समेत मसूद मरेगौ” , “विश्व की बिरादरी में छाया है जो एक नाम, उससे तो पानी दैत्यदूत मांगने लगे , तुष्टि वाली राजनीति पुष्टि करने के हेतु, जाने क्या क्या फौज से कपूत मांगने लगे , बालाकोट वाली चोट होठ पे दबाये हुए, अजर मसूद की भभूत मांगने लगे , भूतनी के पूत ऊत, चाहते है सिर्फ जूत, खुद के न बूत वो सबूत मांगने लगे” समेत तमाम कविता गणमान्य लोगों को सुनाई |
महान कवि दास आरुही आनंद ने “चित्र जो विचित्र से माँ भारती के भाल पर, अंकित हुए है हम, उनको मिटाएंगे ,दूषित चरित्र पे पवित्र इत्र डालकर, लाज को बचाया है जी लाज को बचाएंगे, मंद पड अर्जुन करेंगे जब युद्ध बंद ,तब हम अर्जुन को गीता भी सुनाएंगे , जब माता भारती पे शत्रु के घिरेंगे घन ,हम घन शयाम बन चक्र को उठायेंगे” कविता सुनाई तो लोगों ने जमकर तालिया बजाई |
बेल्जियम से पधारे महान कवि कपिल कुमार ने “तंज कसते हैं मुस्कराते हैं , कहिये आप क्या चाहते हैं , सब कहती हैं आपकी आँखें , फिर क्यों मेरी कसम खाते हैं” कविता प्रस्तुत की |
जापान से आए मशहूर कवि रमा शर्मा ने “कुछ समय चाहिये , खुद से खुद के लिये , रोज़ मांगती हूँ खुद से ,रोज़ वादा भी करती हूँ समय देने का पर सुबह उठते ही सब वादे ,तार पर लटके बेतरतीब कपड़ो की तरह , एक कोने में लटके रह जाते है और मैं सब भूल कर फिर से कामों में व्यस्त हो जाती हूँ कोने में लटके, वादे हसरत भरी निगाह से दिन भर मुझे देखते रहते हैं ” कविता सुनाई , जिसको सुनते ही गणमान्य लोग मंत्रमुग्ध हो गए |
कवि सम्मेलन में नोएडा के कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही जिसमें नोएडा लोकमंच के अध्यक्ष महेश सक्सेना,टेन न्यूज़ के संस्थापक गजानन माली एवं निदेशिका सुनिता माली,सेक्टर -18 मार्केट नोएडा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन,सामाजिक कार्यकर्ता आर एन श्रीवास्तव,फ़ोनरवा सचिव से पवन यादव,सामाजिक कार्यकर्ता मुकुल बाजपेयी,नेफ़ोवा महासचिव श्वेता भारती ,अमित गुप्ता,पुष्कर चंदना,विनोद शर्मा,गीता भारद्वाज,आदित्य त्रिपाठी सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे l
दरअसल नई पहल नोएडा की सांस्कृतिक संस्था है जो पूरे शहर के सेक्टरों में कवि सम्मेलन कराने का उद्देश्य लेकर चल रही है, ताकि सोसायटी के अंदर रहने वाले कलाकारों को भी मंच प्राप्त हो सके l
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.