नमामि गंगे गंगा विचार मंच, नोएडा के द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम से हुआ गंगा उत्सव 2020 का शुभारंभ

Ten News Network

Galgotias Ad

नोएडा महानगर के सेक्टर 47 सामुदायिक केंद्र के सभागार में आयोजित गंगा उत्सव 2020 सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि श्री नजीब एहसान जी और कार्यक्रम की अध्यक्ष के रूप में चन्द्रप्रकाश चौहान जी- नमामि गंगे (प्रदेश संयोजक -पश्चिम क्षेत्र ), गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी- राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा की उपस्थिति रही।


विशिष्ट अतिथियों के रूप में अथर्वराज पाण्डेय-(जल शक्ति मंत्रालय), मुकुल उपाध्याय-(पूर्व मंत्री) , प्रताप नागर- (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा), मनोज गुप्ता जिला अध्यक्ष -भाजपा नोएडा, शैलेन्द्र शर्मा- डायरेक्टर न्यूज़1इंडिया चन्दगीराम यादव जी-महामंत्री भाजपा, उमेश त्यागी जी -महामंत्री भाजपा नोएडा, प्रज्ञा शर्मा- जिला संयोजिका नमामि गंगे, डॉ नितिन अग्रवाल जी , गिरिजा सिंह जी, नरेश शर्मा जी वरिष्ठ भाजपा नेता, संदीप भाटी( जिला सह संयोजक), शिव चौहान ,शिव सिंह गुर्जर, गौ सेवक व समाजसेवी – अनुज शर्मा , अंबरीश त्यागी जी , राजीव जी, मुक्तानंद जी की पावन उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्य बनाया।

सभी विशेष अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद प्रारंभ हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में… गीत ,वक्तव्य ,नृत्य प्रस्तुतियां, कविता आदि सभी माध्यम से मां गंगा को प्रणाम करते हुए नमामि गंगे ,जलशक्ति मंत्रालय के द्वारा हो रहे कार्यों की विवेचना एवं जानकारी देते हुए सभी को जल संरक्षण के प्रति प्रत्येक व्यक्ति की उत्तरदायित्व का बोध कराया गया।कार्यक्रम पूरी तरह से मां गंगा को समर्पित रहा। कार्यक्रम के सांस्कृतिक संभाग का संचालन कवयित्री पल्लवी त्रिपाठी, जिला सह संयोजिका द्वारा किया गया। सीमा रावत, रेखा चौहान, प्रतिमा श्रीवास्तव, नेहा दीक्षित, दीपाली बजाज, पूजा दुबे, नूपुर , रुचि अग्रवाल, सती जी के द्वारा माँ गंगा पर एवं बालिकाओं द्वारा ‘खड़गधारिणी’ नृत्य प्रस्तुति दी गई । बालिका प्रणवी दुबे द्वारा सुंदर कविता पाठ किया गया । गंगा योद्धा आर्यन गौड़, समाज सेवी लोकमन प्रधान जी, स्वयंसेवी प्रदीप कुमार चौहान जी, राजेश रमन जी, नव ऊर्जा संस्था से पुष्कर शर्मा व उनके सहयोगी सदस्यों के साथ समाज सेविका सूर्यकला लक्ष्मी जी , कुम्मू जोशी भटनागर जी, दुर्गा ,रोमी, राज शर्मा, स्मिता जी, रेनू बाला, ममता तिवारी , वन्दना ,आदि मातृशक्ति की उपस्थिति ने कार्यक्रम को संपूर्णता दी। सभी मुख्य अतिथियों के उद्बोधन के बाद कार्यक्रम की संयोजिका प्रज्ञा पाठक शर्मा ने आभार ज्ञापित करते हुए सभी से मां गंगा एवं सभी जल स्रोतों की शुद्धिकरण एवं संरक्षण के संकल्प को याद दिलाते हुए भविष्य में भी इसी तरह तत्पर रहते हुए कार्य करने का आह्वान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.