NARELA ITI STUDENTS BEATEN UP BLACK AND BLUE BY INSTRUCTOR

Galgotias Ad

Breaking news iti नरेला मैं दो प्लम्बर के छात्रों ( अंकित और दीपक) को G I श्री सुरेश कुमार जी ने ट्रेनिंग करते हुए रेती से बेतहाशा पीटा लोहे के औजार से एक लड़के के हाथ मैं और दूसरे लड़के के पैर मैं गहरी और गंभीर चोट आई है दोनों बच्चों का मेडिकल पुलिस की मदद से नजदीक के सरकारी अस्पताल रजा हरीश चन्दर मैं हुआ क्योँकि बच्चों ने 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सहायता के लिए बुलाया पुलिस ने मोके पर पहुँच कर दोनों बच्चों के बयान लिए और उनको नरेला थाने लेकर गयी लेकिन पुलिस शायद मामले को रफा दफा करना चाह रही है नरेला थाने के inquiry officer ने कोई कर्यवाही अभी तक नही की न ही बच्चों को कोई complaint की कॉपी recieving करके दी , इतनी गंभीर और दुखद घटना पर पुलिस का ये रवैया और आईटीआई के principal का इस घटना की तरफ ध्यान न देना ये दर्शाता है की गरीब घर के बच्चे को दवाब देकर दोषियों को छोड़ दिया जायेगा ।। 100 नंबर की कॉल की वजह से ही पुलिस ने मोके पे पहुंच कर कर्यवाही शरू की है अन्यथा मामला notice मैं भी नही आता ।। ये वो ही GI साहब हैं जिन्होंने कैमरे के समक्ष ये कहा था की अगर मास्टर जी के खिलाफ लिखी हुई शिकायत पर sign नही करोगे तो तुम्हे फ़ैल कर दुंगा और इसी डर से बचो ने अपने मास्टर जी के खिलाफ जो उन्होंने लिखा या लिखवाया उस पर sign भी किये ।। वे लोग और कर भी क्या सकते थे क्योँकि पिछले 3-4 महीनो से directorate of training & technical education ने कोई नए instructor का इंतजाम नही किया और पुराने जो की वहां पर posted थे का जाफरपुर तबादला कर दिया जहाँ की एक ही section है और उसको देखने के लिए वहां पर already instructor नियुक्त है ।। वास्तु स्थिति ये है की आईटीआई नरेला मैं दो section हैं plumber trade के और instructor एक भी नही और जाफरपुर मैं दो section और instructor एक इधर इन बच्चों का नुकसान उधर उस instructor को बिना किसी कारन के सजा आईटीआई नरेला मैं plumber trade के ये बच्चे तभी से आईटीआई के सभी officers की प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं ।। न तो इनको proper training दी जा रही है और नही इनको proper समाधान दिया जा रहा है ।। इस आईटीआई नरेला मैं इन दो sections की अनदेखी का जिमेदार कौन है ये एक बड़ा सवाल है, इस सिलसिले मैं मैं एक और बात पर रौशनी डालना चाहता हूँ उपरोक्त officer ने कुछ दिन पहले ही कैमरे के सामने इन्ही बच्चों को कहा था की अपने मास्टर के खिलाफ लिखी हुई चिठ्ठी पर sign करो नही तो तुम कभी पास नही हो पाओगे कुछ बच्चों ने इस धमकी के डर से sign किये कुछ ने नही किये मुझे लगता है ये दोनों वही बच्चे हैं जिन्होंने sign करने से मना कर दिया होगा और इस्सी झुंझलाहट मैं इस व्यक्ति ने कानून को हाथ मैं लिया ।। इस विषय पर मेरा मन्ना है की इन दोनों बच्चों को जो उपरोक्त GI Sh Suresh Kumar जी ने इतनी बेरहमी से पीटा है उसके पीछे ये ही एक वजह हो सकती है, शायद उनको इस बात का शक होगा की उनकी video इन्ही बच्चो ने बना कर social media मैं डाली होगी ।। मेरा अनुरोध है की इस घटना की जाँच होनी चाहिए और करवाही भी होनी चाहिए ।। मेरा इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी से अनुरोध है की ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को शेयर करें ताकि उन बच्चों को न्याय मिल सके जिन को बिना किसी अपराध के एक GI level के officer ने बेरहमी से पीटा ऐसे इंसान पर सख्त से सख्त क़ानूनी करवाही होनी चाहिए ।। जब ये लोग training की व्यवस्था तो ठीक से करने मैं सक्षम नही हैं जिनके लिए इनको permotion दिया जाता है, तो इनको बेकसूर बच्चों को बिना वजह पीटने का हक़ किसने दिया ।। फिर उसपे head of the office का नकारात्मक रवैया ये दर्शाने के लिए काफी है की इन लोगों को training से कोई मतलब नही बस डंडा चलता रहना चाहिए इनका और commission मिलता रहना चाहिए ।।
इस विषय पर हमारे देश के प्रधान सेवक / परधान मंत्री जी तो skilled india का परचम लहरा रहे हैं पुरे देश मैं और जोर दे रहे हैं की आने वाली नस्लें मोहताज न हो किसी की अपनी रोजी रोटी खुद कमा के खा सकें और आईटीआई मैं अच्छी से अच्छी शिक्षा हासिल करके अपना और अपने परिवार का पेट पालने मैं सक्षम हो लेकिन जमीनी हक़ीक़त ये है की आईटीआई का स्तर इतना गिरा हुआ है आज की बच्चा और बच्चे के अभिवावक कई बार सोचते हैं अपने बच्चे को आईटीआई मैं training के लिए भेजने को ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.