नवरत्न का वार्षिकोत्सव समर्पण धूमधाम से सम्पन्न, सम्मानित हुए समाजसेवी

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

Galgotias Ad

नोएडा :–समाज मे सेवाभाव बढ़ाने के जज्बे से प्रेरित प्रतिभा विकास समर्पित संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स के विशाल वार्षिकोत्सव समर्पण का 16 वां समारोह सुर और ताल के बेजोड़ संगम में बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में जहा एक तरफ प्रतिभा प्रदर्शन ने अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया वही नवरत्न परिवार ने समाज मे उत्कृष्ठ कार्य कर रहे सेवियों को पारम्परिक रूप से पुरस्कृत कर समाजसेवी जज्बे को बढ़ावा दिया।

दीप प्रज्ज्वलन, राष्ट्रगान के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संरक्षक अरविंद श्रीवास्तव ने किया।

मधुलिका डांस एकाडमी के बच्चों ने बरसो मेघा की प्रस्तुति दी तो धयगाराजा सेंटर फॉर डांस एंड म्यूजिक ने सामूहिक लोक नृत्य पेश किया।ज्ञानेश्वरी डांस इंस्टीट्यूट की प्रस्तुति भी सराहनीय रही।कल्पना कला केंद्र ने रंग बसंती अंग बसंती छा गया पर दर्शकों को मोहा, रॉक डांस का ग्रुप डांस भी दिल को छू गया।

समाजसेवी भावना को बढ़ा कर समाज का सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा अनूठी पहल के इस 16 वे सोपान समर्पण में समाजसेवियों को पारम्परिक रूप से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।इसके लिए नवरत्न टीम विगत कुछ महीनों से प्रयासरत थी।तमाम समाजसेवियों के सामाजिक योगदानों की विवेचना कर निर्णायक मंडल ने समाजिक रत्नों को सम्मानित करने का फैसला किया था।

 

इस बार नवरत्न का पहला पुरस्कार एफ बी निगम स्मृति पुरस्कार निःस्वार्थ भाव से समाजसेवा कर रही सुधा कुमारी को दिया गया।सुश्री सुधा को सम्मान के तौर पर 21000 रुपये नकद, अंगवस्त्र और गिफ्ट दिया गया।नवरत्न श्यामसुंदर गोयल पुरस्कार से कल्याणी वी को , नवरत्न सरदार भाग सिंह स्मृति पुरस्कार से अर्चना व आशीष सक्सेना को, नवरत्न राम अनुग्रह नारायण स्मृति नारी सशक्तिकरण पुरस्कार से लखीमपुर की आरती श्रीवास्तव को, नवरत्न चंदा देवी स्मृति पुरस्कार से सोनू शुक्ला को, सरोज भाटिया स्मृति पुरस्कार से डॉ विवेक दीक्षित को, जे बी जयरथ स्मृति पुरस्कार से डॉ यतेंद्र कुलश्रेष्ठ को, कुंवर स्वरूप भटनागर स्मृति शिक्षा पुरस्कार से गौतम पाल को दिया गया |

वही सोनिया कोहली स्मृति सामाजिक सहयोग पुरस्कार से विजय ढल को सम्मानित कर 11000/ रुपये नकद राशि के साथ प्रत्येक समाजसेवी को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट की गई।शैक्षिक ललक को बढ़ावा देने वाले प्रोत्साहन स्वरूप चित्रांश ओम प्रकाश कमठान शिक्षा पुरस्कार के लिए इस बार दादरी क्षेत्र की काजल को पुरस्कृत किया गया।बेहतर नृत्य के लिए मास्टर अभिनव, बेहतरीन गायकी के लिए मास्टर दीपांसू गौतम को नवरत्न रत्न से नवाजा गया।

नोएडा सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित हो रहे इस वार्षिकोत्सव में नवरत्न फाउंडेशन्स के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर के सक्सेना, उपाध्यक्ष वर्षा श्रीवास्तव, महामंत्री चितरंजन सक्सेना, कोषाध्यक्ष अनुरंजन श्रीवास्तव, सचिव विवेक श्रीवास्तव, सुधीर निगम, प्रदीप श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव, शालिनी अग्रवाल, मीडिया प्रभारी विनीत खरे, सहमीडिया प्रभारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य विकल कुलश्रेष्ठ, सुभ्रांशु श्रीवास्तव, ग्रेटर नोएडा समन्वयक संजय श्रीवास्तव, ग्रामीण समन्वयक मुकेश दक्ष, ठाकुर बलवीर सिंह महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्रों की संचालिका रीतू सिन्हा, अनिता भलवार, सूरजपुर केंद्र प्रभारी रीता श्रीवास्तव आदि लोग सक्रिय रूप से उपस्थित थे।मंच का संचालन अनिता भलवार.ने किया। कार्यक्रम मे सैकड़ो लोग विशिष्ठ तौर पर मौजूद रहे।

Photo Highlights : Navratan Foundation Award Ceremony 2018 Captured Through Lense !

Leave A Reply

Your email address will not be published.