नवादा कांड में लापता ड्राइवर की पत्नी को राज्यमंत्री ने दी 1 लाख की आर्थिक मदद

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  ग्रेटर नॉएडा में बीते दिनों हुए नवादा कांड में प्रेमी-प्रेमिका की साजिश का शिकार हुए ड्राइवर ओमपाल की पत्नी को प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री अनिल सिंह ने आज  एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी। लापता ड्राइवर की पत्नी को यह आर्थिक मदद राज्यमंत्री ने अपनी एनजीओ सदभावना संस्थान के माध्यम से दिया है। साथ ही आश्वासन दिया है कि प्रदेश सरकार की तरफ से जल्द ही आर्थिक मदद दी जाएगी। इस दौरान पीड़ित परिवार ने राज्यमंत्री को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें लापता ड्राइवर की तलाश करने सहित कई मांगे शामिल हैं। इस हत्याकांड के आरोपी राजे की बेटी प्रीति और उसका प्रेमी शानू को पुलिस ने जेल भेज दिया है। ड्राइवर की पत्नी आशा ने शासन और प्रशासन से आर्थिक मदद को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेटर लिखा था। इसके बाद आज  राज्यमंत्री अनिल सिंह ने अपनी एनजीओ सदभावना संस्थान की तरफ से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद लखनावली गांव पहुंचे। यहां उन्होंने ड्राइवर के पिता जगदीश और दादा से कहा कि यह आर्थिक मदद वह अपनी एनजीओ की तरफ से दे रहे हैं। अभी शासन से भी आर्थिक मदद दी जाएगी। इस मदद को मिलने में 10-15 दिन का समय लग सकता है। इस संबंध में मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से बात हो चुकी है। इस दौरान लखनावली गांव के प्रधान लोकमन, अतुल शर्मा, कपिल गुर्जर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।सरकारी नौकरी देने का आश्वासन राज्यमंत्री ने पीड़ित पत्नी आशा को एक लाख रुपये का चेक सौंपा और कहा कि वह प्रयास कर रहे हैं कि पत्नी को स्कूल में सरकारी नौकरी मिल जाए। पूरी उम्मीद है कि जल्द ही इसकी भी घोषणा हो सकती है। साथ ही बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.