मेवाड़ में आयोजित गेस्ट लेक्चर में शामिल हुए विद्यार्थी गाजियाबाद।

Galgotias Ad

विद्यार्थी अपनी तुलना किसी दूसरे से न करें- सऊद – मेवाड़ में आयोजित गेस्ट लेक्चर में शामिल हुए विद्यार्थी गाजियाबाद। विद्यार्थी अपनी तुलना किसी दूसरे से न करें। वे स्वयं तय करें कि उन्हें कहां पहुंचना है। उनके रास्ते क्या हैं और उनकी मंजिल कौन-सी है। तभी वे अपने करियर में सफलता हासिल कर सकेंगे। मैनेजमेंट एंड साॅल्यूशन एंड सर्विस कंपनी ’मास क्लिम्ब’ के संस्थापक व सीईओ मोहम्मद एस. सऊद ने वसुंधरा सेक्टर 4सी स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी के कैम्प आॅफिस के आॅडिटोरियम में आयोजित गेस्ट लेक्चर में यह बात विद्यार्थियों से कही। वह ’गो बैक टू बेसिक्स आॅफ प्रोफेशनल ग्रोथ’ विषय पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। अपने लेक्चर में उन्होंने कहा कि विद्यार्थी स्वयं को नंबर देना सीखें। खुद तय करें कि वे क्या कर सकते हैं। तय करें कि कौन-सा काम तुरंत करना है, कौन-सा महत्वपूर्ण है और कौन-से समय करना है। महत्वपूर्ण काम को प्राथमिकता दें।
जब कहीं इंटरव्यू देने जायें तो आप स्वयं कंपनी के बारे में पूछें-जानें। उन्होंने कहा कि यह मत भूलो कि ईश्वर ने सबको किसी न किसी मकसद के लिये ही बनाया है। इससे पूर्व मेवाड़ यूनिवर्सिटी बोर्ड आॅफ स्टडीज की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने श्री सऊद को बुके व शाॅल भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डाॅ. अशोक कुमार गदिया, मास क्लिम्ब की चीफ इंफोरमेशन आॅफिसर सबा अहमद, मास क्लिम्ब बिजनेस आॅपरेशंस के विश्लेषक एमएस खान, सिस्टम एडमिनिस्टंेटर फरहान आलम, सीनियर आॅफिसर पुनीता के. शर्मा आदि
मौजूद थे। संचालन अमित पाराशर ने किया।

Comments are closed.