2021 में आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की ओर कदम बढाएगा नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन: विपिन मल्हन

Ten News Network

Galgotias Ad

नोएडा : नव वर्ष 2021 की शुरुआत हो चुकी है। वर्ष 2021 पूरे विश्व भर के लिए नई उम्मीद लेकर आया है। 2020 में कोरोना से जूझने के बाद पूरा विश्व अब कोरोना वैक्सीन को लेकर आश्वस्त है और लोगों को उम्मीद की किरणें भी नजर आ रही हैं।

नव वर्ष 2021 के संदेश और प्राथमिकताओं को लेकर टेन न्यूज़ ने नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन से बात की।

उन्होंने लोगों को बधाई संदेश देते हुए कहा कि पिछले वर्ष कोरोना के चलते उद्योग चौपट हो गए थे। धीरे धीरे जनजीवन पटरी पर लौटा है। उम्मीद करते हैं कि 2021 सभी के जीवन में नई उम्मीद की किरण लेकर आएगा।

वहीं उन्होंने प्राथमिकताओं के बारे में बताया कि नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन, पीएम मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ओर कदम बढ़ाएगा।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य चीन को पीछे छोड़ प्रोडक्शन में नंबर वन बनने का है। सभी लोग मिलकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए मेहनत करें और चीन से भारत की निर्भरता को भी खत्म करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.