गौतमबुद्ध विश्व विद्यालय के बहार नेफोमा ने अपनी माँगो को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

Saurabh Kumar

12/1/2018         Saurabh Kumar

 

ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट के फ्लेट बॉयर्स को मुख्यमंत्री के वादे के बाद भी फ्लेट न मिलने पर बॉयर्स में रोष बढ़ता ही जा रहा है आज गौतमबुद्ध विश्व विद्यालय गेट न० 5 के बाहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर फ्लेट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोमा ने जोरदार प्रदर्शन किया बॉयर्स ने मोदी योगी घर दिलाओ, वादा तेरा वादा के नारे लागए। मुख्यमंत्री द्वारा लागातार बिल्डर और बॉयर्स की मीटिंग और दिसंबर 2016 में पचास हजार घर दिलाने के वादे के विफल होने के बाद भी प्राधिकरण और बिल्डर गहरी नींद में सो रहे है जिसके फलस्वरूप आज लाखों फ्लेट बॉयर्स सड़क पर निकले और धरना प्रदर्सन किया।
नेफोमा के अनुसार लगभग पाँच हजार फ्लेट के लिए कुछ बिल्डरों को सीसी जारी किया गया है वो भी आधी अधूरी सुविधाओं के साथ. बिल्डर को कंपलीशन लैटर मिल ने के बाद ही बायर्स को पोजेशन ऑफर करने में  कम से कम पांच से छह महीने का वक्त लगता है. जबकि मुख्यमंत्री जी ने कहा था की पचास हजार फ्लेट बॉयर्स कोहर कीमत पर मिल जाएंगे।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा की  “मुख्यमंत्री योगी जी की मीटिंग और वादे के बाद भी अगर प्राधिकरण बिल्डरों से फ्लेट बॉयर्स को फ्लेट नही दिलवा पा रही है तो यह बहुत शर्म की बात है अब बॉयर्स कहाँ जाए किससे अपनी फरियाद करे सभी फ़्लेट बायर्स फ़्लेट का इन्तजार सात साल से कर रहे है, कोई हमारी सुन नही रहा है जब कि सभी फ़्लेट बायर्स की बैन्क की क़िस्तें जा रही है और ज्यादातर फ़्लेट बायर्स किराए पर रह रहे है,जिस कारण से  फ़्लेट बायर्स पर  दोहरी मार पड रही है, सरकार को प्रोजेक्ट अपने अंतर्गत लेकर हम सभी जरूरतमंद फ्लेट बॉयर्स को घर दिलाने की कोशिश करनी चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान सत्या मित्रा, आसिम खान, दिनेश ठाकुर, रणवीर सिंह, सूरज प्रकाश अहलूवालिया, कैलाश चंद्र जोशी, सरोज कुमार, कमलेश शर्मा, संजय नैलवाल, उपकार सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.