ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर के बीच बसाया जाएगा नया नोएडा, वर्तमान से बडा होगा क्षेत्रफल

Ten News Network

Galgotias Ad

करीब 20 हजार हेक्टेयर भूमि पर एकीकृत न्यू नोएडा शहर को बसाने की योजना है। बुलंदशहर की सीमा तक लगने वाले इस क्षेत्र से नोएडा का आकार मौजूदा के मुकाबले करीब दोगुना हो जाएगा।

इस क्षेत्र में भी रिहायशी, हरित क्षेत्र, बाजार एवं औद्योगिक तथा वाणिज्यिक गतिविधियां नोएडा की तर्ज पर शामिल होंगी। एकीकृत न्यू नोएडा के लिए जमीन अधिग्रहण की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने नोएडा प्राधिकरण को दी है।

नया नोएडा बसाने के लिए शासन स्तर से दो माह पहले ही काम शुरू हो चुका है। आगामी कुछ महीनों में विकास का नया प्रारूप तैयार कर इसे नोएडा प्राधिकरण को सौंपे जाने की उम्मीद है। जिसके बाद जमीनी स्तर पर एकीकृत शहर बसाने का काम शुरू होगा।

इसके लिए ग्रेटर नोएडा से बुलंदशहर के बीच करीब 20 हजार हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। किसानों से आपसी समझौते के आधार पर जमीन खरीदने के बाद एकीकृत शहर बसने के बाद निवेश और रोजगार के मार्ग प्रशस्त होंगे। मौजूदा औद्योगिक महानगर नोएडा करीब 20 हजार हेक्टेयर भूमि पर बसा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.