एनएमआरसी ने बदले 5 एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशनों के नाम, राजस्व वृद्धि के लिए उठाया कदम

ABHISHEK SHARMA

Noida (17/05/19) : एक्वा लाइन मेट्रो के 5 स्टेशनों के नामों में बदलाव किए गए हैं । अगले 10 साल तक ये स्टेशन अब अपने नए नाम से पहचाने जाएंगे। इस दौरान वहां की मेंटिनेंस भी अधिकार खरीदने वाली कंपनियों के ही जिम्मे होगी।  एक्वा लाइन मेट्रो में कुल 21 स्टेशन हैं। एनएमआरसी ने करीब 3 महीने पहले इनमें से 5 स्टेशनों के नाम अधिकार बेचने के लिए निविदा निकाली थी।
अधिकतम बोली भरने पर सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन का नेमिंग राइट अडवांट आईटी पार्क ग्रुप ने खरीदा है। इसके बाद इस स्टेशन को एडवांट सेक्टर 142 स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। नोएडा सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन के अधिकार के लिए इंडिया टीवी ग्रुप ने सबसे ज्यादा बोली लगाईं है, यह मेट्रो स्टेशन अब इंडिया टीवी सेक्टर-137 के नाम से जाना जाएगा।
नॉलेज पार्क-2 मेट्रो स्टेशन का नाम अधिकार फ्रैंक ऐडवरटाइजर ग्रुप ने खरीदा है। उसने इस अधिकार को आगे शारदा यूनिवर्सिटी को बेच दिया है जिसके चलते अब इस स्टेशन का नाम शारदा यूनिवर्सिटी नॉलेज पार्क-2 स्टेशन होगा।



परी चौक स्टेशन का नाम अधिकार जयप्रकाश असोसिएट ग्रुप ने खरीदा है। उसने इस स्टेशन को जेपी ग्रीन परी चौक स्टेशन नाम दिया है। अल्फा-1 मेट्रो स्टेशन का नेमिंग राइट टॉरस फाइनेंशल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को बेचा गया है।
उसने यह अधिकार आगे बीमा कंपनी एलआईसी को दे दिया है। इसके चलते अब इस स्टेशन का नाम एलआईसी अल्फा- 1 मेट्रो स्टेशन कहलाएगा।

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.